Motorola ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन उम्मीद के मुताबिक लॉन्च कर दिया। Moto E22s ने 17 अक्टूबर को भारत में एंट्री की। मोटो ई22एस में 6.5 इंच डिस्प्ले, 16 मेगापिक्सल AI कैमरा, ऐंड्रॉयड 12 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मोटो ई22एस में 1TB तक स्टोरेज बढ़ाने का विकल्प मिलता है। नए मोटोरोला फोन में क्या-कुछ है खास?
Moto E22s Specifications
मोटो ई22एस में 6.5 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन में ऐप्स और वेबसाइट के बीच स्क्रॉल करना आसान है। मोटोरोला का यह बजट स्मार्टफोन देखने में प्रीमियम लगता है।
हैंडसेट IP52 वॉटर-रेपेलैंट डिजाइन के साथ आता है। फोन में 64 जीबी स्टोरेज मिलती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। मोटो ई22एस में 4 जीबी रैम का विकल्प मिलता है।
डिस्प्ले और डिजाइन की बात करें तो मोटो ई22एस में 16 मेगापिक्सल AI कैमरा सिस्टम दिया गया है। इस कैमरे से वीडियो और फोटो को Dual Capture के जरिए शूट किया जा सकता है यानी रियर और सेल्फी कैमरे से एक साथ रिकॉर्डिंग संभव है। कैमरा टाइम लैप्स, ड्यूल कैप्चर, लाइव फिल्टर, पैनोरमा, प्रो मोड, नाइट विज़न, पोर्ट्रेट मोड और HDR जैसे मोड सपोर्ट करता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।
मोटोरोला का यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में HyperEngine टेक्नोलॉजी के साथ 2.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट का डाइमेंशन 163.95 x 74.94 x 8.49 मिलीमीटर और वज़न 185 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4G, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Moto E22s Price in india
मोटो ई22एस को भारत में 8,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। फोन ईको ब्लैक और आर्कटिक ब्लू कलर वेरियंट में आता है। मोटोरोला के इस बजट हैंडसेट की बिक्री 22 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। फोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट और सभी बड़े रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।