Moto E13 Launch in india: Motorola ने हाल ही में यूरोप में अपना Moto E13 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब जल्द ही एंट्री-लेवल मोटो ई13 को दूसरे मार्केट में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। भारत में 8 फरवरी को मोटोरोला का यह नया स्मार्टफोन एंट्री करेगा। आने वाले मोटोरोला मोटो ई13 स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराए जाने की पुष्टि हो चुकी है। आने वाले फोन की लॉन्च डेट का खुलासा और कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी फ्लिपकार्ट पर बनी माइक्रो साइट पर उपलब्ध करा दी गई है। अब लॉन्च से पहले नए हैंडसेट की कीमत भी देश में लीक हो गई है। आपको बताते हैं आने वाले मोटो स्मार्टफोन की कीमत, फीचर्स और लॉन्च से जुड़ी सारी जानकारी…
Moto E13 Price Leaked
एक नई लीक में पता चला है कि मोटो ई13 स्मार्टफोन को देश में 7,000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया जा सकता है। टिप्स्टर देबायन रॉय ने दावा किया है कि मोटो ई13 की कीमत भारत में 6,499 रुपये से 6,999 रुपये के बीच होगी। जैसा कि हमने बताया कि हैंडसेट फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
फिलहाल यह स्प्ष्ट नहीं है कि मोटोरोला भारत में 2 जीबी रैम वेरियंट उपलब्ध कराएगी या नहीं। लेकिन ऐसा लगता है कि 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 7000 रुपये के आसपास ही उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि यूरोप में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज ऑप्शन को 119.99 यूरो (करीब 10,600 रुपये) में लॉन्च किया गया है।
Moto E13 specifications
मोटो ई13 में 6.5 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो एचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्मार्टफोन में एंट्री-लेवल Unisoc T606 चिपसेट दिया गया है। फोन में रियर पर 13 मेगापिक्सल सिंगल कैमरा मौजूद है। हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।
मोटोरोला का नया हैंडसेट ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ आता है। फोन में ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी मिलती है। हैंडसेट की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक मौजूद है।