Oppo Reno 8T 5G Launched in india: ओप्पो ने हाल ही अपनी Reno 8T Series को वियतनाम में लॉन्च किया था। अब Reno 8T 5G को भारत में उपलब्ध करा दिया गया है। नया फोन मिड-रेंज सेगमेंट में आता है और इसमें कर्व्ड स्क्रीन दी गई है। नया ओप्पो रेनो 8टी 5जी स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल रियर, 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स के साथ आता है। जानें नए Oppo स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Oppo Reno 8T 5G price
ओप्पो रेनो 8T 5G को देश में 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ 29,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। फोन की बिक्री 10 फरवरी से फ्लिपकार्ट और दूसरे रिटेल प्लैटफॉर्म पर शुरू होगी।
लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहक कोटक बैंक, HDFC, Yes Bank और SBI कार्ड के साथ फ्लिपकार्ट से फोन लेने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट पा सकते हैं। स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से लेने पर 6 महीने तक का नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी है। डिवाइस को 3,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर के साथ लेने का मौका है।
फोन को ऑफलाइन प्लैटफॉर्म से लेने पर ग्राहकों को ICICI बैक, SBI कार्ड, कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक, IDFC First Bank, One Card, AU Small Finance Bank और IndusInd बैंक कार्ड के साथ 6 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई और 10 प्रतिशत कैशबैक मिल जाएगा।
Oppo Reno 8T 5G Specifications
ओप्पो रेनो 8T 5G में 6.57 इंच OLED डिस्प्ले दी गई है जो कर्व्ड डिजाइन के साथ आती है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन (2412×1080 पिक्सल) और 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। डिवाइस स्लिम है और हल्के वजन के साथ आती है। हैंडसेट की मोटाई 7.7 मिलीमीटर और वज़न 171 ग्राम है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 8GB रैम व 128GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।
रेनो 8T 5G में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल माइक्रोस्कोप लेंस मिलते हैं। स्क्रीन पर दिए गए होल-पंच कटआउट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4800mAh की बैटरी दी गई है जो 67W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन ऐंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड ColorOS 13 के साथ आता है।