मोबाइल का अनिलिमिटेड रिचार्ज प्‍लान महंगा हो चुका है। रिलायंस जियो ने एक दिसंबर से रिचार्ज प्‍लान्‍स पर 21 फीसद की बढ़ोतरी कर दी है। वहीं एयरटेल व वोडाफोन आइडिया के रिचार्ज प्‍लान्‍स पर 25 फीसद की बढ़ोतरी की गई है। जिस कारण से लोगों को मंथली रिचार्ज प्‍लान्‍स पर 50 से 100 रुपये तक अधिक खर्च करना पड़ रहा है। वहीं सालाना प्‍लान पर 600 रुपये तक महंगे हो चुके हैं। इसके बाद भी मंथली प्‍लान की तुलना में सालाना प्‍लान अधिक सस्‍ते हैं। लेकिन यहां आपको प्‍लान पर कई भिन्‍नता मिलती है। आइए जानते हैं जियो, एयरटेल व वीआई के प्लान्‍स के बारे में…

रिलायंस जियो का सालाना प्‍लान
रिलायंस जियो की बात करें तो जियो के पास 44 करोड़ से अधिक के ग्राहक वर्तमान में हैं। जियो ग्राहकों को 2879 रुपये में सालाना प्‍लान ऑफर करता है, जिसमें ग्राहको को 2GB डेटा हर दिन दिया जाता है। जिसकी वैधता 365 दिन दी जाती है। इसके अलावां इसमें कई और ऑफर दिए जाते हैं जैसे SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग व और भी ऑफर मिलते हैं। वहीं इसके 2GB वाले मंथली प्‍लान की बात करें तो 299 रुपये में 2GB प्रतिदिन डेटा SMS व अनलिमिटेड कॉलिंग मिलता है। यदि कोई यूजर 299 रुपये वाला प्लान यूज कर रहा है तब उसे सालभर में 13 रिचार्ज कराने होंगे। इस हिसाब से उसका खर्च 3887 रुपए होगा। यानी सालाना प्लान की तुलना में ये 1008 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे।

एयरटेल का सालाना प्लान
भारती एयरटेल के पास देश में 35 करोड़ ग्राहक है। इसका सालना प्‍लान 2999 रुपये का आता है। इसमें 365 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 2GB डेटा दिया जाता है। प्लान में अनलिमिटेड SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग की मिलती हैं। वहीं इसकी तुलना में मंथली प्‍लान 359 रुपये का आता है। यदि कोई यूजर 359 रुपए वाला प्लान यूज कर रहा है तब उसे सालभर में 13 रिचार्ज कराने होंगे। इस हिसाब से उसका खर्च 4667 रुपए होगा। यानी सालाना 1668 रुपये खर्च करना होगा।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का आदेश, अब इन लोगों का भी बनेगा Ration Card, पहचान पत्र और वोटिंग के भी होंगे हकदार!

वोडाफोन आइडिया क्‍या दे रहा ऑफर
Vi के पास देश में 27 करोड़ ग्राहक हैं, इसके पास 2GB डेटा वाला सालाना प्‍लान है। यह 1.5GB डेटा की पेशकश सालाना के लिए करता है। । इस प्लान की कीमत 3099 रुपए है। इसमें 365 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 1.5GB डेटा मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधाएं भी मिलती हैं। इसके अलावा इस प्‍लान के मंथली प्‍लान में 299 रुपये आता है। इसमें 1.5GB डेटा हर दिन मिलता है। वहीं अगर कोइ यूजर 299 रुपये का सालाना प्‍लान लेता है तो सालभर में 13 रिचार्ज मिलता है। यानी कि सालाना में आपको 3887 रुपये देना होगा। इस कारण आपको ये 788 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे।