इंडियन कंपनी Mivi ने देश में अपना नया साउंडबार लॉन्च कर दिया है। Mivi Fort S200 साउंडबार ‘मेड इन इंडिया’ है। कंपनी ने लेटेस्ट ऑडियो प्रोडक्ट के साथ अपने पोर्टफोलियो में एक और साउंडबार शामिल कर लिया है। फोर्ट एस200 को देश में पावरफुल फीचर्स के साथ किफायती दाम में उपलब्ध कराया गया है। आपको बताते हैं नए मिवी फोर्ट एस200 के बारे में सबकुछ…

Mivi Fort S200 Features

Mivi Fort S200 एक सबवूफर और साउंडबार के साथ आता है। इस साइंडबार को टीवी से यूएसबी, AUX, ऑप्टिमम, sHDMI या ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है। यह डिवाइस, मेटल ग्रिल के साथ सुपर स्लीक डिजाइन ऑफर करता है। मिवी के इस नए साउंडबार का डाइमेंशन 89.5cm x 11cm x 8cm है।

बात करें Mivi Fort S200 के ऑडियो की तो सबवूफर और साउंडबार में 4 ड्राइवर यूनिट हैं। डिवाइस में 2.1 चैनल आउटपुट दिया गया है। इससे 200W साउंड पावर आउटपुट के साथ सिनेमैटिक सराउंड साउंड एक्सपीरियंस मिलता है।

कंपनी का कहना है कि म्यूजिक के लिहाज से इस डिवाइस से बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा। इसमें चार EQ मोड जैसे म्यूज़िक, मूवी, न्यूज़ और 3D मिलते हैं ताकि यूजर्स कॉन्टेन्ट के हिसाब से टीवी देखते समय या साउंडबार से सुनते वक्त बेहतर एक्सपीरियंस ले सकें।

Mivi Fort S200 साउंडबार में ब्लूटूथ 5.1 सपोर्ट दिया गया है और यह 10 मीटर तक वायरलेस रेंज ऑफर करता है। इसके साथ एक रिमोट भी आता है जिस पर प्लेबैक कंट्रोल बटन दिए गए हैं।

Mivi Fort S200 Price in India

Mivi Fort S200 को ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 9,999 रुपये है। हालांकि, फिलहाल दिवाली सेल के तहत इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से लॉन्च ऑफर में 6,999 रुपये में लिया जा सकता है।