धीरे-धीरे भारतीय बाजार में साउंडबार अपनी जगह बना रहे हैं। पहले ऊंची कीमत पर आने वाले ये साउंडबार अब किफायती दाम में पेश किए जा रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इन्हें खरीद सकें। Mivi एक ऐसी भारतीय कंपनी है जो पिछले कुछ सालों से लगातार कम कीमत पर बढ़िया फीचर्स वाले ऑडियो प्रोडक्ट जैसे नेकबैंड, ब्लूटूथ स्पीकर और TWS ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। कंपनी अब साउंडबार ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है और लगातार इस सेगमेंट में नए डिवाइस ला रही है। कंपनी ने हाल ही में भारत में Mivi Fort S24 और Mivi Fort S16 लॉन्च किए। हमने कुछ समय तक 1,499 रुपये वाले मीवी फोर्ट एस16 को इस्तेमाल किया है। आपको बताते हैं मीवी के इस नए और किफायती साउंडबार में क्या-कुछ कमियां और खूबियां हैं। पढ़ें रिव्यू…

Mivi Fort S16 Design

Mivi Fort S16 एक कॉम्पैक्ट साउंडबार है। ब्लैक और ग्रे कलर में आने वाला यह साउंडबार पोर्टेबल है और इसे कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है। स्पीकर के फ्रंट को ग्रे कलर के फैब्रिक से कवर किया गया है। जिसके चलते इस साउंडबार को प्रीमियम लुक मिलता है। सबसे खास बात है कि मीवी का यह साउंडबार बहुत ज्यादा भारी नहीं है और इसे फिट करने के लिए ज्यादा जगह की जरूरत नहीं पड़ती है। साउंडबार को बनाने में कंपनी ने प्लास्टिक का इस्तेमाल किया है।

Mivi fort S16 Review
साउंडबार में ऊपर की तरफ वॉल्यूम और पावर कंट्रोल बटन मिलते हैं। (फोटो- Naina Gupta/Jansatta.com)

साउंडबार में ऊपर की तरफ वॉल्यूम अप, वॉल्यूम डाउन और प्ले व पॉज बटन मिलते हैं। इसके अलावा यहीं दिए बटन से ऑडियो को म्यूट भी किया जा सकता है। बात करें साउंडबार के पिछले हिस्से यानी बैक साइड की तो यहां पर Off/On बटन, ऑक्स इन पोर्ट, यूएसबी कार्ड रीडर, और DC 5V USB टाइप-C पोर्ट दिए गए हैं। बटन क्वॉलिटी की बात करें तो इन्हें इस्तेमाल करने में जरा सी भी परेशानी नहीं होती और इन्हें ऑपरेट करना काफी आसान है।

Mivi Fort S16 Connectivity

मीवी के इस साउंडबार में ब्लूटूथ 5.1 वायरलेस टेक्नोलॉजी दी गई है। इस साउंडबार को स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी से कनेक्ट किया जा सकता है। खास बात है कि मीवी का यह साउंडबार किसी भी डिवाइस से फटाफट कनेक्ट हो जाता है और इसे पेयर करने में कोई दिक्कत नहीं आती। लेकिन ध्यान रहे कि यह साउंडबार 10 मीटर की ही कनेक्टिविटी रेंज ऑफर करता है। यानी अगर दोनों डिवाइस 10 मीटर से दूर हुए तो कनेक्शन टूट जाएगा। ब्लूटूथ के अलावा, इस साउंडबार को AUX केबल, USB ड्राइव और माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए भी कनेक्ट किया जा सकता है। यह साउंडबार वॉइस असिस्टेंट जैसे सीरी और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आता है।

Mivi Fort S16 Soundbar music review
इस साउंडबार को AUX केबल, USB ड्राइव और माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए भी कनेक्ट किया जा सकता है। (फोटो- Naina Gupta/Jansatta.com)

Mivi Fort S16 Performance

मीवी फोर्ट एस16 साउंडबार अपनी कीमत के लिहाज से बेहतरीन है। इससे मिलने वाला 16W साउंड आउटपुट एक कमरे के लिए पर्याप्त है और म्यूजिक एक्सपीरियंस बढ़िया रहता है। इसमें ड्यूल पैसिव रेडिएटर्स का इस्तेमाल किया गया है जो 16W साउंड प्रोड्यूस करते हैं। टीवी के साथ इस साउंडबार को कनेक्ट करने पर भी ठीकठाक ऑडियो आउटपुट मिलता है और यह अपनी कीमत को जस्टिफाई कर लेता है। साउंडबार के साथ आप घर पर एक छोटी पार्टी को एन्जॉय कर सकते हैं। फुल वॉल्यूम पर साउंडबार बढ़िया परफॉर्मेंस देता है और हमें इससे मिलने वाला स्पष्ट साउंड पसंद आया। बेस आउटपुट भी औसत है। लेकिन अगर आप ज्यादा बेहतर म्यूजिक एक्सपीरियंस चाहते हैं तो इसे ब्लूटूथ की जगह AUX केबल के साथ यूज करें।

कंपनी ने दावा किया है कि मीवी फोर्ट एस16 एक बार फुल चार्ज होने पर 6 घंटे तक चलेगा।

Mivi Fort S16 Battery

कंपनी ने दावा किया है कि मीवी फोर्ट एस16 एक बार फुल चार्ज होने पर 6 घंटे तक चलेगा। लेकिन कंपनी ने बैटरी स्पेसिफिकेशन्स शेयर नहीं किए हैं। हम अपने अनुभव की बात करें तो फुल चार्ज और फुल वॉल्यूम के साथ यह आराम से करीब 5 घंटे तक चल जाएगा। और अगर आप 70 प्रतिशत वॉल्यूम के साथ इस साउंडबार को यूज करते हैं तो 6 घंटे तक का बैटरी बैकअप भी मिल जाएगा। बता दें कि किसी भी डिवाइस को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फुल वॉल्यूम पर इस्तेमाल करने से बैटरी बैकअप कम हो जाता है।

Mivi Fort S16: कैसा है यह सस्ता साउंडबार?

देश में मीवी ने इस साउंडबार को बेहद किफायती दाम में उपलब्ध कराया है। और 1500 रुपये से कम में आप एक कॉम्पैक्ट, पोर्टेबल, बढ़िया डिजाइन, वॉइस सपोर्ट और मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन वाला साउंडबार खरीद सकते हैं। साउंडबार से मिलने वाला साउंड आउटपुट भी बढ़िया रहता है और हमारा एक्सपीरियंस भी इसके साथ बढ़िया रहा। तो अगर आप अपनी जेब पर बोझ नहीं डालना चाहते और कम दाम में अपने घर साउंडबार चाहते हैं तो मीवी फोर्ट एस16 बढ़िया ऑप्शन है और इसे खरीदा जा सकता है।