Mivi ने कुछ सप्ताह पहले देश में अपने नए ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स Mivi DuoPods M30 लॉन्च किए थे। घरेलू कंपनी के ये एंट्री-लेवल TWS ईयरबड्सस 10.5 एमएम डायनामिक बेस ड्राइवर्स, ड्ऊल MEMS माइक्रोफोन और 42 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। हमने पिछले कुछ दिनों के दौरान इन ईयरबड्स को इस्तेमाल किया है। आपको बताते हैं मीवी डुओपॉड्स एम30 की सभी कमियां व खूबियों के बारे में…

Mivi DuoPods M30 Specifications

मीवी डुओपॉड्स एम30 में ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी मिलती है। कंपनी का कहना है कि ईयरबड्स, 10 मीटर तक कनेक्टिविटी ऑफर करते हैं। ये ईयरबड्स SBS, AAC codecs सपोर्ट करते हैं। ये TWS ईयरबड्स IPX4 रेटिंग के साथ आते हैं और इनमें 10.5 एमएम डायनामिक ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया गया है। हर ईयरबड में 35mAh की बैटरी है जबकि केस को पावर देने के लिए 380mAh की बैटरी दी गई है। इन्हें चार्ज होने में करीब 1 घंटे का वक्त लगता है।

केस के साथ मीवी के ये ईयरबड्स 42 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम ऑफर करते हैं। इनमें माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है। हर ईयरबड का वज़न 3.5 ग्राम है जबकि केस का वज़न 35 ग्राम है। भारत में बने इन TWS का डाइमेंशन ‎6 x 4.3 x 2.5 cm है।

Mivi DuoPods M30 Design

मीवी डुओपॉड्स एम30 को अंडाकार शेप वाले चार्जिंग केस के साथ दिया गया है। इसका निचला सिरा फ्लैट है और यह सतही जमीन पर रखा जा सकता है। चार्जिंग केस को बनाने में प्लास्टिक का इस्तेमाल हुआ है और यह ब्लैक मैट फिनिश के साथ आता है। केस में ऊपर की तरफ आपको Mivi की ब्रैंडिंग दिख जाएगी। कुल मिलाकर कहें तो 1000 रुपये से कम में केस का लुक अच्छा है। दोनों ईयरबड्स में बिल्ट-इन मैग्नेट हैं और अंदर रखने पर ये अपनी जगह पर प्लेस हो जाते हैं। लेकिन ईयरबड्स पर लेफ्ट/राइट को मार्क नहीं किया गया है।

केस में आगे की तरफ चार एलईडी इंडिकेटर दिए गए हैं जिनसे बैटरी लेवल का पता लगता है। हर एलईडी इंडिकेटर का मतलब 25 फीसदी चार्जिंग से है। अगर तीन एलईडी लाइट ऑन हैं तो इसका मतलब है कि बैटरी 5 से 75 प्रतिशत बची है। चार्जिंग केस के रियर पर माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है। हालांकि, अब अधिकतर ईयरबड्स यूएसबी टाइप-सी के साथ आ रहे हैं लेकिन शायद कीमत कम होने के चलते मीवी ने इन ईयरबड्स में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया है। बॉक्स में मीवी एक माइक्रो यूएसबी केबल भी मिलती है।

हर ईयरबड का वज़न करीब 3.5 ग्राम है और ये ड्यूल-टोन डिजाइन के साथ आते हैं। ईयरबड में ऊपर की तरफ एक मीवी का लोगो है और इस पर मैट फिनिश मिलती है। निचला हिस्सा ग्लॉसी फिनिश के साथ आता है और इनमें MEMS माइक्रोफोन दिए गए हैं। ईयरबड हल्के हैं और इन्हें पहनना भी सुविधाजनक रहता है। हमने देखा कि वॉक करते वक्त या जिम में भी इन ईयरबड्स को पहनने में कोई दिक्कत नहीं होती है। बॉक्स में मीवी ने अतिरिक्त ईयर टिप्स भी दिए हैं।

इन ईयरबड्स में 10.5 एमएम डायनामिक ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया गया है। ये IPX4 सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं और डस्ट व वॉटर रेजिस्टेंस हैं। दोनों ईयरबड्स में टच सेंसर हैं जिससे आप म्यूजिक को कंट्रोल करने के अलावा वॉइस कॉल को रिसीव या रिजेक्ट कर सकते हैं। टच कंट्रोल से वॉइस असिस्टेंट को भी वेकअप किया जा सकता है। टच सेंसर, मीवी के लोगो के पीछे मौजूद है और टच कंट्रोल को ऐक्टिव करने के लिए मीवी के लोगो पर टैप करना होता है।

Mivi DuoPods M30 Connectivity

मीवी डुओपॉड्स एम30 ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी के साथ आता है और 10 मीटर तक की वायरलेस रेंज ऑफर करते हैं। ये ईयरबड्स क्विक पेयरिंग सपोर्ट करते हैं। एक बार फोन से पेयर होने के बाद ये ईयरबड्स अगली बार ब्लूटूथ ऑन होने पर ऑटोमैटिकली कनेक्ट हो जाते हैं। मीवी डुओपॉड्स एम30 एंट्री-लेवल कैटिगिरी में आते हैं और ड्यूल-पेयरिंग सपोर्ट नहीं करते। इसका मतलब है कि यूजर्स एक बार में एक ही डिवाइस से इन्हें कनेक्ट कर सकते हैं। हमें इन ईयरबड्स में कनेक्टिविटी से जुड़ी कोई समस्या नहीं हुई।

Mivi DuoPods M30 Battery

मीवी डुओपॉड्स एम30 के हर ईयरबड में 35mAh बैटरी दी गई है। वहीं चार्जिंग केस 380mAh बैटरी के साथ आता है। मीवी का कहना है कि इन ईयरबड्स से 42 घंटे तक म्यूजिक प्लेटाइम मिलेगा। चार्जिंग केस को चार्ज होने में 70 मिनट जबकि ईयरबड्स को फुली चार्ज होने में 60 मिनट लग जाते हैं। हमें मीवी के इन ईयरबड्स की बैटरी लाइफ काफी अच्छी है और इनसे आसानी से 30 से 32 घंटे का म्यूजिक टाइम मिल जाता है। अगर आप वॉल्यूम को कम रखते हैं तो बैटरी को 3 से 5 घंटे तक आसानी से बढ़ा सकते हैं।

Mivi DuoPods M30 खरीदें या ना?

मीवी एक भारतीय ब्रैंड है और लगातार ऑडियो एक्सेसरीज लॉन्च कर रही है। मीवी डुओपॉड्स एम30 एंट्री-लेवल ईयरबड्स हैं और इनका दाम काफी आक्रामक है। 999 रुपये की कीमत वाले ये डुओपॉड्स एम30 कॉम्पैक्ट और सुविधाजनक डिजाइन ऑफर करते हैं। 80 प्रतिशत से कम वॉल्यूम के साथ आपको इनसे बैलेंस्ड साउंड मिलेगा। इन ईयरबड्स में साउंड फटता नहीं है। इसके साथ ही वॉल्यूम 100 प्रतिशत होने पर भी कानों में आवाज से असुविधा नहीं होती। कुल मिलाकर कहें तो ये ईयरबड्स काफी बैलेंस और बढ़िया साउंड ऑफर करते हैं।

ईयरबड्स में अलग से कोई गेमिंग मोड नहीं हैं। 1000 रुपये से कम वाली प्राइस रेंज में ये ईयरबड्स दूसरे प्रतिद्वन्दियों को टक्कर देते हैं। अगर आपका बजट 800 से 1000 रुपये के बीच है और आप बढ़िया बैटरी लाइफ चाहते हैं तो मीवी डुओपॉड्स एम30 खरीद सकते हैं। मीवी डुओपॉड्स एम30 को बीज, ब्लैक, कोरल और ब्लू कलर में ऐमजॉन इंडिया, फ्लिपकार्ट और मीवी के आधिकारिक स्टोर से 999 रुपये में लिया जा सकता है।