Mi 11X Pro को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था और इस फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इस फोन की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है और इस दौरान 4000 रुपये तक बचाने का मौका मिल रहा है।
Mi 11X Pro की ऑफिशियल साइट पर शुरुआती कीमत 35,999 रुपये है। साथ ही इस फोन पर एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड और इजी ईएमआई का ऑप्शन लेने पर 4000 रुपये का इस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। हालांकि यह ऑफर सीमित समय के लिए है। इन्हें भी पढ़ेंः 5000 रुपये से कम में पाएं ये 4 सस्ते फोन
Mi 11X Pro के स्पेसिफिकेशन
शाओमी के इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का एमोलेड डॉट डिस्प्ले दिया गया है। इसमें सैमसंग ई4 लाइट एमिटिंग मटेरियल का इस्तेमाल किया है। साथ ही इसका रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है और इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और यह एचडीआर 10 प्लस को सपोर्ट करती है, जो डिस्प्ले के व्यूइंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। इन्हें भी पढ़ेंः सैमसंग का ये 6000 एमएएच बैटरी वाला फोन मिल रहा है सस्ता, जानें नई कीमत
Mi 11X Pro के अन्य फीचर्स
मी 11 एक्स प्रो में अमेरिकी चिपसेट निर्माता कंपनी क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। यह चिपसेट 5एनएम आधारित है, जो पावर सेविंग का भी काम करता है। यह एक 5जी रेडी फोन है। इसमें 4520 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33 वाट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और बॉक्स में भी 33 वाट का चार्जर दिया है। इन्हें भी पढ़ेंः रिलायंस जियो के जानें सभी रिचार्ज प्लान और ऑफर्स
Mi 11X Pro का कैमरा सेटअप
शाओमी के इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो शुरुआत बैक पैनल से करते हैं। मी 11 एक्स प्रो के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है, जो f/1.75 के साथ आता है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया है, जो f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का टेली मैक्रो कैमरा दिया है। साथ ही इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।