Mi 10 Ultra Price: हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने latest smartphone मी 10 अल्ट्रा को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो शाओमी के अनुसार, Mi 10 Ultra स्मार्टफोन वीसी लिक्विड कूलिंग, मल्टी-लेयर ग्रेफाइट, थर्मल सेंसर और इफेक्टिव टेंपरेचर मैनेजमेंट के लिए Graphene का भी है। आइए आपको इस लेटेस्ट मी स्मार्टफोन के बेस्ट फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी देते हैं।
Xiaomi Mi 10 Ultra Specifications
सॉफ्टवेयर: शाओमी मी 10 अल्ट्रा स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है।
डिस्प्ले: इस फोन में 6.67 इंच फुल-एचडी+ ओलेड डिस्प्ले है, इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है।
Mi 10 Ultra Processor, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 16 जीबी तक LPDDR 5 रैम और 512 जीबी तक यूएफएस 3.1 स्टोरेज है।
कनेक्टिविटी: फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ और अन्य कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं।
बैटरी क्षमता: फोन में जान फूंकने के लिए 4,500 mAh की बैटरी दी गई है, यह 120 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, फोन की बैटरी 23 मिनट में पूरी चार्ज हो जाती है। इसके अलावा फोन 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी करता है, यह फोन को केवल 40 मिनट में फुल चार्ज कर देता है। इसके अलावा फोन 10 वॉट तक रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।
Mi 10 Ultra Camera
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलेगा। साथ में 20MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, 12MP पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर और 120x अल्ट्रा-ज़ूम सपोर्ट के साथ टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके अलावा लेज़र ऑटोफोकस और फ्लिकर सेंसर भी है।
फोन प्राइमरी और टेलीफोटो सेंसर की मदद से 8K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।
Xiaomi Mi 10 Ultra Price
मी 10 अल्ट्रा के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,299 (लगभग 57,000 रुपये) है। फोन के 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,599 (लगभग 60,100 रुपये) है।
वहीं, फोन के 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 16 जीबी रैम/512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: CNY 5,999 (लगभग 64,400 रुपये) और CNY 6,999 (लगभग 75,200 रुपये) तय की गई है।
मी 10 अल्ट्रा के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, Obsidian Black, Mercury Silver और Transparent Edition।
Best Smartphones under 15000: इस प्राइस रेंज़ में मिलेंगे ये 5 बेस्ट स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट
500 रुपये से कम में Jio और Vodafone के 5 प्लान्स, किस प्लान में मिलेगा आपको ज्यादा फायदा, जानें