सोशल मीडिया पर अपने नाम का डंका बजाने वाली फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफार्म्स ने हफ्ते के लास्ट में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। ये रिकॉर्ड है जिसने कमाई के मामले में टेस्ला के मालिक एलन मस्क को भी पीछे छोड़ दिया है। दरअसल हफ्ते के आखिरी में मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा के शेयरों में 20 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी दर्ज हुई, जिसके चलते मेटा के मार्केट कैप में 205 अरब डॉलर का भारी-भरकम उछाल आया है और इसे किसी भी कंपनी के मार्केट कैप में एक दिन में आई सबसे बड़ी उछाल माना गया है।
मार्क जुकरबर्ग ने एलन मस्क को पछाड़ा
आपको जानकर हैरानी होगी की मेटा के मार्केट कैप में एक दिन में आया 205 करोड़ अरब डॉलर का उछाल दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक एलन मस्क की कुल नेटवर्थ के बराबर आंका गया है क्योंकि ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स की जारी रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क मस्क की नेटवर्थ 205 अरब डॉलर है।
पहले भी बने हैं एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई के रिकॉर्ड
ये पहला मौका नहीं है जब किसी कंपनी के मार्केट कैप में इतना भारी उछाल देखने को मिला है। इससे पहले 10 नवंबर, 22 के दिन एप्पल के मार्केट कैप में 191 अरब डॉलर का उछाल आया था लेकिन मेटा की इस उछाल ने न सिर्फ एप्पल का रेकॉर्ड तोड़ा है बल्कि एक दिन में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने के मामले में काफी पीछे भी छोड़ दिया है।
ये अनचाहा रिकॉर्ड भी है मेटा के नाम
आज एक दिन में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने के मामले में बेशक मेटा पहले पायदान पर काबिज हो गई है मगर इसके साथ यह भी ध्यान रखना चाहिए कि एक दिन में सबसे ज्यादा मार्केट कैप गंवाने का रेकॉर्ड भी मेटा के नाम ही दर्ज है।
सात कंपनियों के मार्केट कैप में हुई तीन ट्रिलियन डॉलर की बढ़ोतरी
मेटा के साथ ही अमेरिका की सात टॉप कंपनियों के मार्केट कैप में उछाल दर्ज किया गया है जिसकी कुल वैल्यू 3 ट्रिलियन डॉलर आंकी गई है, इन सात कंपनियों को मेग्निफिशिएंट 7 भी कहा जाता है, जिसमें मेटा के अलावा एलन मस्क की टेस्ला, अल्फाबेट, अमेजॉन, माइक्रोसॉफ्ट, ऐपल, एनवीडिया का नाम शामिल है।
इन देशों के कुल मार्केट कैप के बराबर है इन 7 कंपनियों का मुनाफा
इन मेग्निफिशिएंट 7 कंपनियों का मार्केट कैप पांच ट्रिलियन डॉलर बढ़ चुका है और ये कनाडा, जापान और यूके के स्टॉक मार्केट्स के कंबाइंड मार्केट कैप के बराबर हो चुका है। इसके अलावा इन सात कंपनियों का मार्केट कैप अमेरिका और चीन को छोड़कर दुनिया के बाकी देशों से बड़ा हो चुका है।
मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ में आया भारी उछाल
मेटा के मार्केट कैप में 204 अरब डॉलर के बड़े उछाल का सीधा असर कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग की नेटवर्थ पर देखने को मिला है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक इस मार्केट कैप में इस उछाल के बाद जुकरबर्ग की नेटवर्थ में लगभग 28 अरब डॉलर का उछाल दर्ज हुआ है।
मार्क जुकरबर्ग बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति
फोर्ब्स के द्वारा जारी की गई रियल टाइम बिलिनेयर लिस्ट में दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ अब 167.2 अरब डॉलर के करीब पहुंच चुकी है और इस बढ़ोतरी से जुकरबर्ग का नाम दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में चौथे पायदान पर काबिज हो गया है। मार्क जुकरबर्ग के पास मेटा प्लेटफॉर्म के कुल शेयर्स में से 35 करोड़ शेयर्स की हिस्सेदारी है जो 13 फीसदी बैठती है।