Mark Zuckerberg Shares First Facebook Account email ID: फेसबुक बनाने वाले Meta के CEO मार्क ज़ुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने अपनी उस ईमेल आईडी को शेयर किया है जिसे उन्होंने अपना पहला फेसबुक अकाउंट (Facebook Account) बनाने के लिए इस्तेमाल किया था। बता दें कि सोशल मीडिया पर शुरू हुई एक बातचीत के दौरान ज़ुकरबर्ग ने अपनी फेसबुक मेमोरीज(Facebook Memories) को शेयर किया।

मार्क ज़ुकरबर्ग ने उस ईमेल आईडी (Email ID) को शेयर किया जिसे उन्होंने 2004 में अपना पहला फेसबुक अकाउंट बनाने के लिए इस्तेमाल किया था। मेटा के मालिकाना हक सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म Threads पर एक कन्वर्सेशन के दौरान यह खुलासा किया।

Best Budget Smartphones: इन सस्ते ब्रैंडेड स्मार्टफोन्स में है 108MP तक कैमरा और 6000mAh तक बैटरी, देखें टॉप-5 ऑप्शन

ज़ुकरबर्ग ने शेयर कीं फेसबुक की यादें (Zuckerberg shares Facebook memories)

20 अगस्त को मार्क ज़ुकरबर्ग ने थ्रेड्स पर एक पोस्ट किया, “Real ones know. First account was mzuckerb@fas.harvard.edu.” इसके बाद प्लेटफॉर्म पर लोग अपनी पुरानी यादें शेयर करने लगे। इस पर यूजर्स ने जवाब दिया कि इस पोस्ट के साथ वे अपनी पुरानी यादों में वापस लौट गए और बताया कि कैसे वे a.edu ईमेल आईडी का इस्तेमाल करते थे। इसके जवाब में @grandtrinedesigns यूजरनेम वाले एक Thread यूजर ने कहा कि उसने भी सालों पहले फेसबुक ज्वॉइन करने के लिए .edu ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल किया था।

2 महीने से स्पेस में फंसी सुनीता विलियम्स की वापसी में 3 बड़े खतरे कौन से हैं? यूएस आर्मी के Ex स्पेस कमांडर ने किया बड़ा खुलासा

हालांकि, आपको बता दें कि पहले फेसबुक अकाउंट क्रिएट करने वाले मार्क ज़ुकरबर्ग नहीं थे। The Guardian की रिपोर्ट के मुताबिक, ज़ुकरबर्ग से पहले तीन एक्सपेरीमेंटल फेसबुक अकाउंट बनाए गए थे जिन्हें बाद में डिलीट किया गया। यानी सबसे पुराने फेसबुक अकाउंट की लिस्ट में ज़ुकरबर्ग के अकाउंट का नंबर चार पर है। उनके बाद, फेसबुक के दो को-फाउंडर Dustin Moskovitz और Chris Hughes के अकाउंट बनाए गए जिन्हें 2004 में ही क्रिएट किया गया।

इंटरनेट यूजर्स की प्रतिक्रिया

Thread पर ज़ुकरबर्ग की पोस्ट के बाद, उनकी पोस्ट वायरल हो गई और उस पर करीब 5 हजार लाइक्स, 200 से ज्याद कमेंट और कई शेयर हुए। कई लोगों ने यह कहते हुए इस बातचीत में हिस्सा लिया कि ज़ुकरबर्ग के खुलासे से उन्होंने खुद को जुड़ा हुआ महसूस किया।