Ludo King: वैसे तो घर बैठे बोरियत दूर करने के लिए कई खेल खेले जाते हैं और इन्हीं में से एक Ludo भी है। जैसे-जैसे समय बदला अब खेल भी डिजिटल हो गए हैं। COVID 19 Coronavirus के चलते देशभर में लॉकडाउन लागू है और इस दौरान लूडो का डिजिटल वर्जन Ludo King गेम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय भी हो रहा है।
यह गेम खूब पॉपुलर हो रहा है और यह PUBG Mobile और Call of Duty जैसे लोकप्रिय मल्टीप्लेयर गेम्स को टक्कर दे रहा है। लॉकडाउन के इस दौर में जब कई लोग दोस्त और परिवार वालों से दूर हो गए हैं तो ऐसे में उनके साथ समय बिताने का बेस्ट ऑप्शन है लूडो किंग।
एक बात जो गौर करने वाली वह यह है कि लूडो किंग को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से खेला जा सकता है। लूडो किंग Apple और एंड्रॉयड दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
How to Play Ludo King Online
आपको इस बात की जानकारी देने से पहले कि आप इस गेम को आप ऑनलाइन अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ कैसे खेल सकते हैं, आपको इस गेम को अपने फोन में डाउनलोड करना होगा।
1) इस गेम को Google Play Store और ऐप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
2) लूडो किंग इंस्टॉल होने के बाद जैसे ही गेम को ओपन करेंगे आप इसे गेस्ट के रूप में लॉग-इन कर सकते हैं या फिर Facebook अकाउंट से भी कनेक्ट किया जा सकता है। बता दें कि दोस्तों के साथ खेलने के लिए फेसबुक से कनेक्ट करने की जरूरत नहीं है, गेस्ट ऑप्शन का चुनाव करने के बाद सेटअप प्रोसेस को पूरा करें।
3) गेम को सेटअप करने के बाद आपको गेम का मैन मेन्यू या कह लीजिए होमपेज नज़र आएगा। यहां आपको कई विकल्प दिखेंगे, आप चाहें तो Snakes and Ladders गेम को भी खेल सकते हैं।
4) आप अपने दोस्तों के साथ खेलना चाहते हैं तो आपको गेम के मैन पेज पर दिख रहे प्ले विंद फ्रेंड्स (Play with Friends) ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
5) जैसे ही आप प्ले विंद फ्रेंड्स पर क्लिक करेंगे आपको सबसे ऊपर दिख रहे कलर को सिलेक्ट कर सकते हैं। इसके नीचे आपको दो ऑप्शन मिलेंगे, क्रिएट (Create) और ज्वाइन (Join)।
यदि आप क्रिएट पर क्लिक करते हैं तो आप रूम और कोड जेनरेट कर सकेंगे। क्रिएट रूम पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपको रूम कोड लिखा मिलेगा, इस कोड को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जिनके साथ आप गेम खेलना चाहते हैं।
अब बात ज्वाइन ऑप्शन की। अगर आप अपने दोस्तों द्वारा भेजे रूम कोड के जरिए गेम खेलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ज्वाइन आइकन पर क्लिक करके प्राइवेट कोड वाली जगह पर कोड डालना होगा। जैसे ही आप कोड डालकर ज्वाइन रूम पर क्लिक करेंगे आप अपने दोस्त के साथ गेम को खेल पाएंगे।
6) अगर आप रूम क्रिएट कर रहे हैं तो आप अपने हिसाब से एंट्री-अमाउंट को सेट कर सकते हैं, न्यूनतम 100 क्वाइन के जरिए भी गेम खेला जा सकता है। आप रूम कोड को अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, एसएमएस, ईमेल आदि के जरिए साझा कर सकते हैं।
7) जैसे ही आपके सारे मेंबर्स गेम को ज्वाइन कर लें तो आप स्टार्ट द गेम पर टैप करें।
8) बता दें कि गेम खेलते वक्त आप अपने दोस्तों से चैट कर सकते हैं, साथ ही आप फन इमोजी भी भेज सकते हैं। लेकिन एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि हर इमोजी के लिए 10 गेम क्वाइन इस्तेमाल होंगे ।
How to play Ludo King Offline
यदि आपके दोस्त या फिर परिवार वाले एक साथ मौजूद हैं तो आप Pass N Play Mode के जरिए गेम को खेल सकते हैं। यह ऑप्शन आपको गेम के मेन पेज पर ही दिखाई देगा।
1) सबसे पहले पास एंड प्ले ऑप्शन पर क्लिक करें।
2) इसके बाद आपको ऊपर कलर ऑप्शन चुनने के अलावा नीचे दो विकल्प मिलेंगे, पहला आपके सभी प्लेयर इंडीविजुअल या कह लीजिए अलग-अलग खेलना चाहते हैं या फिर टीम बनाकर।
3) जैसे ही आप इनमें से किसी भी विकल्प का चुनाव कर लेंगे तो आपको अलग-अलग प्लेयर के नाम को डालना होगा, इसके बाद नीचे दिख रहे प्ले बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने से सेम रूम में लोकल मल्टीप्लेयर गेम शुरू हो जाएगी।
Samsung Galaxy A50s: 6339 रुपये तक सस्ता हुआ 48MP कैमरे वाला यह फोन, जानें नई कीमत और खूबियां