अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर में पिछले कई दिनों से दंगे हो रहे हैं। डाउनटाउन इलाके में चल हे बवाल के बीच जमकर तोड़फोड़ और लूटापाटी हुई। और इसी अराजकता के बाच नकाबपोश लोगों ने एक बड़े ऐप्पल स्टोर (Apple Store) को निशाना बनाया और जमकर लूटपाट की। इमीग्रेशन रेड के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके के साथ शुरू हुआ यह प्रदर्शन अब लूटपाट और बर्बर रूप ले चुका है। सोशल मीडिया पर ऐप्पल स्टोर की लूटपाट के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें नकाबपोश लुटेरे, अंधेरे में वेस्ट 8वीं स्ट्रीट और ब्रॉडवे पर बने ऐप्पल स्टोर की खिड़कियों को तोड़ते और उसमें घुसते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो में नकाबपोश आईफोन के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज और दूसरे मर्चेंडाइज को लूटते हुए साफ दिख रहे हैं। लुटेरों ने प्रदर्शन के अंतर्निहित तनाव को दर्शाते हुए, तोड़फोड़ किए गए स्टोरफ्रंट पर ग्रैफिटी पेंट भी की।
बता दें कि सिर्फ ऐप्पल स्टोर में तोड़फोड़ नहीं की गई। बल्कि डाउनटाउन एरिया में अन्य कंपनियों के स्टोर को भी जमकर नुकसान पहुंचाया गया। Apple के अलावा, Adidas आउटलेट, फार्मेसी, मारिजुआना डिस्पेन्सरी, ज्वेलरी स्टोर्स पर भी हमला किया गया।
बता दें कि लॉस एंजिलिस में भड़की हिंसा का यह लगातार चौथा दिन है। पिछले शुक्रवार (6 जून 2025) से ट्रंप प्रशासन द्वारा बढ़ाए गए आव्रजन प्रवर्तन कामों के चलते यह प्रदर्शन और हिंसा हो रही है। कई लोगों की गिरफ्तारियां भी हुई हैं। रिपोर्टों से पता चलता है कि जहां दिन के उजाले में बड़े पैमाने पर शांतिपूर्ण सभाएं देखी गईं, वहीं रात होने के बाद स्थिति काफी खराब हो गई।
लॉस एंजिल्स के मेयर करेन बैस ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं स्पष्ट कर दूं: जिसने भी डाउनटाउन में तोड़फोड़ की या दुकानों को लूटा, उन्हें हमारे आप्रवासी समुदायों (immigrant communities) की परवाह नहीं है। आपको जवाबदेह ठहराया जाएगा।”
लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग (एलएपीडी) ने रात भर हुई हिंसा के सिलसिले में कई गिरफ्तारियां की हैं। विशेष रूप से एक महिला को ऐप्पल स्टोर में चोरी के लिए और दो अन्य व्यक्तियों को लूटपाट के लिए गिरफ्तार किया गया था।