IND vs AFG 1st T20 Match Live Cricket Score Streaming Online & TV Telecast on JioCinema, Colors Cineplex: भारत और अफगानिस्तान के बीच आज (11 जनवरी 2024) से तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) शुरू होगी। भारत-अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच चंडीगढ़ के मोहाली स्थित बिंद्रा स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। अगर आप भी क्रिकेट फैन हैं और टी20 सीरीज के इस पहले मैच का लुत्फ घर बैठे उठाना चाहते हैं तो कई तरीके हैं। हम आपको बता रहे हैं कि आप कहां और कब इंडिया-अफगानिस्तान के बीच टी20 इंटरनेशनल मैच का मजा ले सकते हैं।
India vs Afghanistan Match Live Streaming Link: watch here
Viacom18 के मुताबिक, India vs Afghanistan के बीच पहले टी20 मैच का लाइव टेलिकास्ट Sports 18 HD/SD चैनल पर होगा। इसके अलावा Colours Cineplex पर भी इस क्रिकेट मैच को लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा।
JioCinema App पर लाइव स्ट्रीम होगा IND vs AFG 1st T20 Match
अगर आपके पास चैनल सब्सक्रिप्शन नहीं है और आप मुफ्त में यह मैच देखना चाहते हैं तो आप JioCinema का रुख कर सकते हैं। जी हां, JioCinema ऐप पर जाकर इस टी20 का मजा आप अपने मोबाइल पर कहीं भी ले सकते हैं। जियोसिनेमा पर टी20 सीरीज को अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, गुजराती, बंगाली, भोजपुरी, पंजाबी, तेलगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में देखा जा सकेंगे।
India vs Afghanistan Tour Schedule
भारत और अफगानिस्तान के बीच इस टी20 सीरीज में कुल 3 मैच खेले जानें हैं।
मैच | तारीख | स्थान |
पहला टी20 मैच | 11 जनवरी 2024 | मोहाली |
दूसरा टी20 मैच | 14 जनवरी 2024 | इंदौर |
तीसरा टी20 मैच | 17 जनवरी 2024 | बेंगलुरू |