LG Velvet Features, Latest Smartphone: हैंडसेट निर्माता कंपनी LG ने भारत में LG Wing स्मार्टफोन के साथ एलजी वेलवेट स्मार्टफोन को भी भारत में लॉन्च कर दिया है। कुछ अहम खासियतों की बात करें तो LG Velvet स्मार्टफोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।
इस एलजी मोबाइल फोन में 48 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। आइए आपको इस LG Phone की भारत में कीमत, फीचर्स और सेल तारीख के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
LG Velvet Specifications
सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले: एलजी वेलवेट स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है। फोन में 6.8 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2.460 पिक्सल) सिनेमा फुलविज़न पोलेड स्क्रीन दी गई है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 और पिक्सल डेंसिटी 395 पिक्सल प्रति इंच है। डुअल स्क्रीन में एक अन्य 6.8 इंच फुल-एचडी (1,080×2.460 पिक्सल) सिनेमा फुलविज़न पोलेड स्क्रीन दी गई है और इसका आस्पेक्ट रेशिया 20.5:9 है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 2 टीबी तक बढ़ाना संभव है।
कैमरा: LG Velvet में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, इसका प्राइमरी कैमरा सेंसर 48 मेगापिक्सल का है, अपर्चर एफ/1.8 है। साथ में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/2.2 है। इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/1.9 है।
बैटरी क्षमता: LG ब्रांड के इस स्मार्टफोन में 4,300 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह क्वालकॉम क्विक चार्ज 4+ सपोर्ट करती है।
डामेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 167.2×74.1×7.9 मिलीमीटर और वज़न 180 ग्राम है।
ये भी पढ़ें- LG Wing: डुअल स्क्रीन और अनोखे डिज़ाइन के साथ नया एलजी स्मार्टफोन लॉन्च, जानें खूबियां, कीमत और सेल तारीख
कनेक्टिविटी: फोन में सिक्योरिटी के लिए अंडर-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है। फोन में डुअल एलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है।
ये भी पढ़ें- Micromax In Series के स्मार्टफोन्स में होगा ये प्रोसेसर, सामने आई जरूरी डिटेल्स
LG Velvet Price in India
नए एलजी वेलवेट स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 36,990 रुपये है तो वहीं LG Velvet Dual Screen कॉम्बो की शुरुआती कीमत 49,990 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो फोन की बिक्री 30 अक्टूबर से शुरू होगी। फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ऑरोरा सिल्वर और न्यू ब्लैक।