LG Wing Features, Latest Smartphone: दक्षिण कोरियाई कंपनी LG ने भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन एलजी विंग को लॉन्च कर दिया है। LG Wing स्मार्टफोन यूनिक डुअल स्क्रीन डिज़ाइन के साथ उतारा गया है जिसमें ग्राहकों को स्विवल स्क्रीन दी गई है। अहम खासियतों की बात करें तो यह क्लोकवाइज 90 डिग्री रोटेट हो जाती है।
LG Wing Specifications: सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) वाला एलजी विंग स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित क्यू ओएस पर चलता है। फोन में 6.8 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,460 पिक्सल) पी-ओलेड फुलविज़न प्राइमरी डिस्प्ले है।
प्राइमरी डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 और पिक्सल डेनसिटी 395 पिक्सल प्रति इंच है। वहीं, फोन में 3.9-इंच फुल-एचडी+ (1,080×1,240 पिक्सल) जी-ओएलईडी सेकेंडरी डिस्प्ले भी है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 1.15:1 और पिक्सल डेसिंटी 419 पिक्सल प्रति इंच है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: LG ब्रांड के इस फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाना संभव है।
कनेक्टिविटी: फोन में 5जी, 4जी एलटीई-ए, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, एनएफसी, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।

बैटरी क्षमता: 4,000 एमएएच की बैटरी एलजी विंग स्मार्टफोन में जान फूंकने के लिए दी गई है और यह क्विक चार्ज 4.0+ 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा 10 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।
कैमरा डिटेल्स: LG Wing के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 है। साथ में 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 है।
12 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है जो पॉप-अप कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा।
ये भी पढे़ं- Best Smartphones under 20000: Poco X3 समेत 20 हजार से कम बजट में मिलेंगे ये बेस्ट स्मार्टफोन्स, देखें पूरी लिस्ट
कैमरा सेटअप हेक्सा-मोशन स्टेबलाइजर से लैस है और यह Gimbal Motion Camera फीचर के साथ काम करता है। यह फीचर यूजर को डुअल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के कैमरा एंगल को कंट्रोल सेकेंडरी स्क्रीन पर उपलब्ध वर्चुअल जॉयस्टिक का उपयोग कर कंट्रोल करने देता है।
LG Wing Price in India
इस एलजी मोबाइल फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ऑरोरा ग्रे और इल्यूजन स्काई, उपलब्धता की बात करें तो इस LG Mobile फोन की बिक्री अगले महीने 9 नवंबर से शुरू होगी। भारत में इस LG Phone के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,990 रुपये तय की गई है।
ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy S20 FE पर 9 हजार तक की छूट, जानें कैसे मिलेगा आपको फायदा
डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 169.5×74.5×10.9 मिलीमीटर और वज़न 260 ग्राम है।