LG G8X ThinQ Price, Flipkart Big Billion Days: भारतीय बाजार में डुअल स्क्रीन वाले स्मार्टफोन्स तो भले ही उपलब्ध हैं लेकिन फिर भी इनकी कीमत ज्यादा होने के चलते ये Mobile फोन्स ग्राहकों के बजट में फिट नहीं बैठते लेकिन अगर आप भी दो स्क्रीन वाले Smartphone को खरीदना चाहते हैं वो भी 20 हजार रुपये से कम में तो हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली Flipkart Big Billion Days Sale में ग्राहक इस LG G8X ThinQ स्मार्टफोन को 20 हजार से कम दाम में खरीद पाएंगे।

LG G8X Price in India

बता दें की फिलहाल डुअल-स्क्रीन डिज़ाइन वाला एलजी जी8 एक्स थिंक स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 54,990 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। बता दें की ये एक लिमिटेड पीरियड ऑफर होगा और Flipkart Sale के दौरान ग्राहक इस फोन को 19,990 रुपये में खरीद सकेंगे।

LG G8X ThinQ Price in India के बारे में जानें (फोटो- FLIPKART)

लेकिन गौर करने वाली बात यह है की इस दाम में LG G8X ThinQ फोन आपको केवल फ्लिपकार्ट पर ही मिलेगा वो भी Big Billion Days Sale में जो 21 अक्टूबर तक लाइव रहेगी। मौजूदा कीमत 54990 रुपये और सेल में फोन मिलेगा 19,990 रुपये में तो इसका मतलब ग्राहकों को पूरे 35000 रुपये की बचत होगी।

LG G8X Specification

सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले: एलजी जी8एक्स थिंक में 6.4 इंच की स्क्रीन ((1080X2340 पिक्सल) है जो फुलएचडी+ रिजॉल्यूशन के साथ आती है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और पिक्सल डेनसिटी 403 पिक्सल प्रति इंच है। LG ब्रांड का यह स्मार्टफोन एचडीआर 10 कंटेंट सपोर्ट करता है।

एलजी फोन में कवर पर 2.1 इंच का मोनोक्रोमैटिक डिस्प्ले है जिसपर नोटिफिकेशन, टाइम और बैटरी लाइफ आदि को देखा जा सकता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन एंड्रॉयड पाई पर चलता है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 2टीबी तक बढ़ाना संभव है। सिक्योरिटी के लिए एलजी स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।

कैमरा: एलजी जी8एक्स थिंक के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/1.8 है।

साथ में अपर्चर एफ/2.4 वाला सुपर वाइड-एंगल लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, इसका अपर्चर एफ/1.9 है।

बैटरी: LG ब्रांड के इस स्मार्टफोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्वालकॉम क्विक 3.0 टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आती है। एलजी स्मार्टफोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP68 सर्टिफाइड है।

48MP कैमरा वाले Realme Narzo 20 Pro की अगली Flipkart सेल अब इस दिन, जानें कीमत, फीचर्स और सेल तारीख

डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 159.3×75.8×8.4 मिलीमीटर और वज़न 192 ग्राम है।

Flipkart Big Billion Days Sale

सेल के लिए इस बार SBI (State Bank of India) के साथ हाथ मिलाया गया है। इसका मतलब सेल के दौरान एसबीआई कार्ड से बिल भुगतान पर ग्राहकों को 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

Tech Tips: Instagram से Facebook Messenger पर दोस्तों को ऐसे भेजें मैसेज, तरीका है आसान

कार्ड पर डिस्काउंट के अलावा ग्राहकों की सहूलियत के लिए बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड और अन्य बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड पर बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा होगी। पेटीएम वॉलेट और Paytm UPI के जरिए बिल का भुगतान करने पर ग्राहकों को कैशबैक मिलेगा।