LeTV ने चीन में अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। नए LeTV Y1 Pro+ में iPhone 13 की झलक मिलती है और यह चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। लेटीवी वाई1 प्रो+ की बिक्री चीन में 24 नवंबर से शुरू होगी। इस बजट स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी हर जानकारी…

LeTV Y1 Pro+ Features

लेटीवी वाई1 प्रो+ एक बजट फोन है और कंपनी ने इस फोन में ऐप्पल आईफोन 13 से मिलती-जुलती डिजाइन दी है। फोन में रियर पर कैमरा मॉड्यूल भी आईफोन 13 जैसा दिखता है। पहली नजर में देखने पर आप इसे iPhone समझने की गलती कर सकते हैं।

LeTV Y1 Pro+ Specifications

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो LeTV Y1 Pro+ में 6.5 इंच एलसीडी स्क्रीन दी गई है जिसका रेजॉलूशन 1560 x 720 पिक्सल है। फोन में UniSoc टाइगर T610 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 12nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। ग्राफिक्स के लिए स्मार्टफोन में Mali-G52 GPU दिया गया है। डिवाइस को 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है।

LeTV Y1 Pro+ में 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में रियर पर दूसरा सेंसर डमी है जो सिर्फ लुक के लिए मौजूद है। डमी सेंसर के चलते ही फोन देखने में आईफोन की तरह लगता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। लेटेस्ट वाई1 प्रो+ को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन स्टारलाइट व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक और स्टारी ब्लू कलर में आता है।

LeTV Y1 Pro+ Price

लेटीवी वाई1 प्रो+ के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 499 युआन (करीब 5,700 रुपये) है। वहीं 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 599 युआन (करीब 6,800 रुपये) और 4 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 699 युआन (करीब 8,000 रुपये) है।