Smartphone with big battery: स्मार्टफोन इंडस्ट्री हर साल गुजरने के साथ तेजी से बढ़ रही है। फोन बनाने वाली कंपनियां अपनी डिवाइस में ज्यादा पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स दे रहे हैं। फास्ट-चार्जिंग टेक्नोलॉजी फीचर बेहतर हो रही है और बजट स्मार्टफोन में भी अब बड़ी बैटरी दी जा रही है। हम आपको बता रहे हैं 15000 रुपये से कम में आने वाले बड़ी बैटरी स्मार्टफोन के बारे में सबकुछ…
Redmi Note 11
इस साल लॉन्च हुए रेडमी नोट 11 स्मार्टफोन में 6.43 इंच स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 680 4G चिपसेट के साथ आता है। ऐंड्रॉयड 11 पर चलने वाले रेडमी नोट 11 में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। इस हैंडसेट की कीमत 13,499 रुपये है।
Poco M4 5G
15000 रुपये से कम में आने वाले पोको एम4 5जी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट मिलता है। हैंडसेट में 6.58 इंच 90 हर्ट्ज़ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 के साथ आता है। स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी है जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। यह स्मार्टफोन 13,199 रुपये में उपलब्ध है।
Oppo A74 5G
अप्रैल में लॉन्च हुआ ओप्पो ए74 5जी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 5G चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 6.5 इंच 90 हर्ट्ज़ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। फोन में ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड ColorOS 11.1 ओएस मिलता है। स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन को 14,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Motorola G60
मोटोरोला जी60 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया गया है। मोटो के इस फोन में 6.8 इंच 120 हर्ट्ज़ IPS LCD स्क्रीन मिलती है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 11 के साथ आता है। और इसमें रियर पर 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। फोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। हैंडसेट में 6 जीबी रैम मिलती है। मोटोरोला जी60 को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 20W चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपये है।
Samsung Galaxy M32
सैमसंग गैलेक्सी एम32 में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 6.4 इंच 90 हर्ट्ज़ एमोलेड स्क्रीन दी गई है। फोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड One UI 3.1 के साथ आता है। इसमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी मिलती है जो 15W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। गैलेक्सी एम32 की कीमत 11,499 रुपये है।