Lava Balaze 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का खुलासा आखिरकार कंपनी ने कर दिया है। लावा ब्लेज 4जी को इंडिया मोबाइल कॉन्ग्रेस (IMC) 2022 में पेश किया गया था। अब कंपनी ने जानकारी दी है कि फोन की कीमत का खुलासा 7 नवंबर को किया जाएगा। हैंडसेट की बिक्री ऐमजॉन इंडिया पर होगी। लावा के इस हैंडसेट में 4 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। लावा ब्लेज़ 5जी में वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी मिलता है।

घरेलू स्मार्टफोन निर्माता लावा ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर Lava Blaze 5G की लॉन्च डेट की जानकारी शेयर की है। ट्वीट के मुताबिक, कंपनी 7 नवंबर को आने वाले लावा ब्लेज़ 5जी की कीमत का ऐलान करेगी। हैंडसेट की बिक्री ऐमजॉन पर होने की पुष्टि भी कंपनी ने कर दी है।

Lava Blaze 5G स्मार्टफोन को अक्टूबर 2022 में आयोजिक हुई India Mobile Congress 2022 (IMC) में कम्युनिकेशन्स ऐंड इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लॉन्च किया था। स्मार्टफोन को देश में बजट हैंडसेट के तौर पर 10000 रुपये के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।

Lava Blaze 5G specifications

लावा ब्लेज 5जी स्मार्टफोन में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.51 इंच एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। फोन में ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। हैंडसेट में 7nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। इनबिल्ट स्टोरेज का इस्तेमाल कर रैम को 7 जीबी तक वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकता है।

लावा ब्लेज़ 5जी में AI सपोर्ट वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन में साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए लावा के इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।