टेलीकॉम कंपनियों में सस्ती और आकर्षक योजनाओं के लेकर प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई है। जब से मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने उपभोक्ताओं को जियो का वेलकम ऑफर दिया है और उसे 31 मार्च तक न्यू ईयर ऑफर में तब्दील किया है तब से सभी टेलीकॉम कंपनियों में बेचैनी है। खासकर एयरटेल और वोडाफोन के सामने अपने ग्राहक संख्या को बरकरार रखने की बड़ी चुनौती है। उपभोक्ता भी सस्ता प्लान देखकर जियो की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं। लिहाजा, एयरटेल और वोडाफोन को भी अपने प्लान्स और पैक्स में बदलाव करने पड़े हैं। अब इन दोनों कंपनियों ने भी फ्री वॉयस कॉलिंग का ऑफर अपने मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए पेश किया है। उधर एयरसेल और सरकारी कंपनी बीएसएनएल भी इस दौड़ में शामिल हो गई है। ये कंपनियां भी सस्ता और आकर्षक प्लान लाने जा रही हैं।

एयरटेल के प्लान्स और ऑफर: भारती एयरटेल ने 8 दिसंबर को 145 और 345 रुपये का दो प्लान लॉन्च किया है। 145 रुपये के पैक में एयरटेल टू एयरटेल लोकल और एसटीडी फ्री कॉल के साथ ही 300MB फ्री 4G डेटा पेश किया है जबकि 345 रुपये के प्रीपेड पैक के तहत किसी भी नेटवर्क पर लोकल एसटीडी कॉल फ्री मिलेगी। इस पैक में 1GB 4G डेटा भी मिलेगा। इसके अलावा इस पैक में 50MB एक्स्ट्रा डेटा भी दिया गया है जिसे वेब सर्फिंग और सोशल मीडिया के लिए यूज किया जा सकेगा। एयरटेल के 145 और 345 रुपये वाले प्रीपेड पैक्स की वैलिडिटी 28 दिनों की है। हालांकि अलग-अलग सर्किल में इन पैक्स की कीमतें घट या बढ़ सकती हैं।

वोडाफोन के प्लान्स और ऑफर: वोडाफोन ने भी अपने सभी प्री-पेड 4जी मोबाइल ग्राहकों के लिए 255 रुपये से ऊपर के सभी 4जी मार्किट डाटा पर ‘डबल डाटा’ उपलब्ध कराने की पेशकश की है। यह पेशकश कंपनी के मौजूदा और नये सभी 4जी ग्राहकों को उपलब्ध होगी। इसकी भी वैधता 28 दिन के लिये होगी। इससे कंपनी के 4जी मोबाइल ग्राहकों को अतिरिक्त इंटरनेट अनुभव का लाभ मिलेगा। यह सुविधा वर्तमान में लिये गये 255 रुपये से शुरू सभी 4जी पैक पर भी उपलब्ध होगी। इस पेशकश के मुताबिक 999 रुपये का पैक खरीदने वाले 4जी ग्राहकों को 10 जीबी अतिरिक्त यानी कुल 20जीबी डाटा उपलब्ध होगा। इस पैक की कीमत दिल्ली में 24 रुपए है। इसके साथ कस्टमर को 30 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। दिल्ली में 24 रुपए में 60 एमबी और 37 रुपए में 120 एमबी डेटा का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, पैक की कीमत सर्कल के अनुसार तय की गई है।

रिलायंस जियो के ऑफर और प्लान: रिलायंस जियो ने 4-जी इंटरनेट वाले फोन से जुड़े 10 प्लान लॉन्च किए हैं। इनमें 150 रुपये महीने से लेकर 5 हजार रुपये तक के प्लान शामिल हैं। कंपनी ने उपभोक्ताओं को 50 रुपये में 1 जीबी (5 पैसे प्रति एमबी) डाटा देने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि जब रात में नेटवर्क कम व्यस्त रहेगा तो उपभोक्ता अनलिमिटेड डाटा का उपयोग कर सकेंगे। शुरू में कंपनी ने 5 सितंबर से 31 दिसंबर जियो की सारी सेवाएं मुफ्त रखी थीं जिसे बढ़ाकर अब 31 मार्च तक कर दिया गया है। आइए आपको 31 दिसंबर के बाद लागू होने वाले रिलायंस जियो के टैरिफ प्लान के बारे में विस्तार से बताते हैं।

कंपनी का सबसे सस्ता प्लान 149 रुपये प्रति माह का है। इसमें उपभोक्ताओं को मुफ्त वॉयस काल, 0.3 जीबी डाटा, अनलिमिटेड जियो ऐप्स और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। कंपनी के 499 रुपये प्रति माह के प्लान में मुफ्त वॉयस काल, एसएमएस, जियो ऐप्स और 4 जीबी डाटा प्रति माह मिलेगा। इस प्लान में रात को अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी। रिलायंस जियो जियोप्ले, जियोऑनडिमांड, जियोबीट्स, जियोएक्सप्रेसन्यूज, जियोसिक्योरिटी, जियोड्राइव, जियोमैग्स और जियोमनी जैसे कई ऐप उपभोक्ताओं को मुफ्त मिलेंगे।

इसी तरह कंपनी 999 रुपये प्रति माह के प्लान में 10 जीबी डाटा, 1499 रुपये प्रति माह के प्लान में 20 जीबी डाटा, 2499 रुपये प्रति माह के प्लान में 35 जीबी डाटा, 3999 रुपये प्रति माह के प्लान में 60 जीबी डाटा और 4999 रुपये प्रति माह के प्लान में 75 जीबी डाटा की सुविधा देगी। वहीं त्योहारों पर उपभोक्ताओं को कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा। कंपनी ने कहा है कि छात्रों को 25 प्रतिशत ज़्यादा डाटा मिलेगा।