सोशल मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर 1000 जीबी फ्री डेटा के ऑफर से जुड़ा आपको भी मैसेज मिला है? अगर हां, तो सावधान रहिएगा। यह एक स्कैम, जो कि तेजी से फैल रहा है। वॉट्सऐप ने इस प्रकार के किसी ऑफर की न तो घोषणा की है और न ही उसकी तरफ से लोगों के पास यह मैसेज भेजा जा रहा है। डेटा चोरी और फर्जी क्लिक्स जुटाने से जुड़े इस खेल के बारे में ‘आईएएनएस’ की खबर में सायबर सिक्योरी कंपनी ईएसईटी के शोधकर्ताओं के हवाले से कहा गया कि उन लोगों को वॉट्सऐप पर एक मैसेज मिला था।
मैसेज में कहा गया था कि सोशल मैसेजिंग ऐप अपनी 10वीं सालगिरह पर ग्राहकों को 1000 जीबी इंटरनेट डेटा निःशुल्क देगा। सूत्रों के हवाले से कहा गया कि यह फर्जी अभियान एक ऐसे डोमेन के जरिए चलाया जा रहा है, जहां से ऐसे ही बड़े ब्रांड्स के नाम पर ऑफर के बहाने लोगों को ठगी और फर्जीवाड़े का शिकार बनाया जाता है।
सोमवार देर रात ब्लॉग पोस्ट में इन्हीं शोधकर्ताओं ने लिखा, “वॉट्सऐप मैसेज के साथ जो यूआरएल आया था, वह किसी आधाकारिक वॉट्सऐप डोमेन से नहीं था। यही चीज हमें अटपटी लगी थी।” मैसेज में भेजे गए इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलता है, जहां पर सर्वे की शक्ल में यूजर से कुछ सवालों के जवाब मांगे जाते हैं।
शोधकर्ताओं के अनुसार, “बड़ा ईनाम मिलने का झांसा देकर जवाब देते वक्त साइट पर यह सर्वे 30 और लोगों को फॉरवर्ड करने के लिए भी कहा जाता है।” एक्सपर्ट्स ने चेताते हुए बताया कि फर्जीवाड़ा करने वालों ‘क्लिक फ्रॉड’ करते हैं, जिसके तहत वे अधिक से अधिक लोगों के पास संबंधित लिंक पहुंचाते हैं और जब लोग उन्हें खोलते हैं तब उस पर बोगस एड क्लिक्स चले जाते हैं। यह प्रक्रिया ऐसे स्कैम/कैंपेन चलाने के लिए बड़ा राजस्व पैदा करती है।
जिस डोमेन से वॉट्सऐप के फर्जी ऑफर वाला मैसेज भेजा जा रहा है, वह इससे पहले एडिडास, नेस्ले और रोलेक्स समेत कुछ और जानी-मानी कंपनियों के नाम पर भी ऑफर्स निकाल चुका है। 2017 में कुछ ऐसी ही थीम वाला स्कैम सामने आया था, जिसमें लोगों से दावा किया गया था कि वे मुफ्त में इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे।