WhatsApp ने Android और iOS पर कुछ वक्त पहले ग्रुप वॉयस और वीडियो कॉल सेवा शुरू की है, जिनका इस्तेमाल करना बेहद सरल है। ग्रुप कॉल में कुल चार लोग जोड़े जा सकते हैं, जिसमें कॉल शुरू करने वाला भी शामिल होता है। यानी वह अधिकतम तीन लोगों को कॉन्टैक्ट लिस्ट में से कॉल पर साथ ले सकता है।

क्या WhatsApp ग्रुप वॉयस और वीडियो कॉल्स?: WhatsApp ग्रुप वॉयस/वीडियो कॉल एक वक्त पर एक से अधिक व्यक्ति को की जाने वाली वॉयस/वीडियो कॉल है।

कैसे शुरू होगी WhatsApp ग्रुप वॉयस कॉल और इसमें जुड़ेंगे लोग?: WhatsApp एक ग्रुप कॉल में चार लोगों की जुड़ने की अनुमति देता है। ग्रुप कॉल शुरू करने के लिए किसी भी एक पार्टिसिपेंट/कॉलर को एक-एक कर के लोगों को कॉल पर लेना या जोड़ना होगा। एक आदमी को कॉल पर जोड़ने के बाद यह काम आसानी से किया जा सकेगा।

ग्रुप कॉल पर और लोगों को लेने के लिए कॉलर को ऊपर वॉयस कॉल या फिर फोन के आइकन पर क्लिक करना होगा। एक बार कॉल लगने के बाद ‘add participant’ का आइकन स्क्रीन पर दिखेगा। आप इस पर क्लिक कर एक-एक कर अधिकतम तीन लोगों को जोड़ सकेंगे। यानी कॉल पर चार लोग रहेंगे।

चौथा व्यक्ति कॉल पर आने के बाद ‘add participant’ का आइकन नहीं नजर आएगा। ग्रुप वॉयस कॉल के दौरान सभी पार्टिसिपेंट्स की प्रोफाइल पिक्चर स्क्रीन पर दिखेगी। और, वॉयस कॉल के दौरान किसी भी पार्टिसिपेंट को बीच में कॉल छोड़ने की सुविधा होगी।

WhatsApp ग्रुप वीडियो कॉल का क्या है हिसाब-किताब?: वीडियो कॉल में भी वॉयस कॉलिंग की ही तरह अधिकतम चार लोगों को जोड़ने का नियम है। ग्रुप वीडियो कॉल शुरू करने के लिए यूजर को एक-एक कर के लोगों को जोड़ना होगा। वीडियो कॉल की स्थिति में चैट स्क्रीन विभाजित नजर आएगी, जिसमें पार्टिसिपेंट्स नजर आएंगे। चौथे व्यक्ति को जोड़ने के बाद इसमें भी ‘ऐड पार्टिसिपेंट’ का ऑप्शन गायब हो जाएगा।