Google Today’s Googly: केल राहुल (KL Rahul) भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज हैं। मैदान पर अपनी दमदार परफॉर्मेंस की बदौलत यह स्टार क्रिकेटर पिछले काफी समय से टीम इंडिया का हिस्सा है। केल राहुल दिग्गज भारतीय एक्टर सुनील शेट्टी के दामाद हैं। उनकी बेटी आथिया शेट्टी की शादी केल राहुल से हुई है और हाल ही में वह एक बेटी के पिता बने हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि उनके नाम के पीछे एक बेहद दिलचस्प ‘गूगली’ छिपी है?
KL राहुल का पूरा नाम है कन्नौर लोकेश राहुल (Kannur Lokesh Rahul)। क्या आपको पता है कि उनका नाम किस प्रसिद्ध क्रिकेटर के नाम पर रखा गया था? सबसे खास बात है कि उनके पिता एक क्रिकेट फैन थे और एक गड़बड़ी के चलते ही स्टार भारतीय क्रिकेटर को नाम मिला था केएल राहुल। चलिए आपको बताते हैं इस बारे में…
क्रिकेट के जबरदस्त फैन केल राहुल के पिता
केएल राहुल के पिता लोकनाथ राहुल एक प्रोफेसर होने के साथ-साथ बेहद बड़े क्रिकेट फैन भी हैं। वो सुनील गावस्कर के बेटे रोहन गावस्कर के बड़े प्रशंसक थे। उनकी दिली तमन्ना थी कि उनका बेटा भी रोहन जैसे शानदार क्रिकेटर बने, इसीलिए उन्होंने अपने बेटे का नाम ‘रोहन’ रखने के बारे में सोचा।
नए अवतार में लॉन्च हुआ Realme NARZO 80 Pro 5G, इसमें है 6000mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज
नाम में पिता से हो गई ‘छोटी सी गलती’
केल राहुल के पिता ने जब जन्म प्रमाणपत्र यानी बर्थ सर्टिफिकेट बनवाया तब उन्हें ये लगा कि सुनील गावस्कर के बेटे का नाम राहुल है। जबकि ऐसा नहीं था,गावस्कर के बेटे का नाम रोहन गावस्कर था। लेकिन एक गलतफहमी के चलते पिता ने अपने बेटे का नाम राहुल रख दिया और बर्ट सर्टिफिकेट में भी यही नाम लिख गया।
लेकिन इस ‘गलत नाम’ के पीछे शायद किस्मत ही रही कि यह फैसला एकदम सही साबित हुआ। और आज KL राहुल भारतीय क्रिकेट टीम के चमकते सितारे हैं और उनकी अपनी अलग पहचान है। और कहा जा सकता है कि वह रोहन गावस्कर से भी ज्यादा पॉप्युलर और सफल हैं।
केएल राहुल का नाम बना ‘गूगली’
तो अब आपको केएल राहुल के नाम के पीछे की असली कहानी पता चल गई है। अगली बार जब भी कोई आपसे यह पूछे- ‘केएल राहुल का नाम किस प्रसिद्ध क्रिकेटर के नाम पर रखा गया था’ तो आप झटपट जवाब दे सकते हैं, ‘रोहन गावस्कर के नाम पर.. लेकिन गलती से’