कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीज़न का आज पांचवा एपिसोड प्रसारित किया जाएगा। केबीसी 12 को अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं और आज KBC KARAMVEER SPECIAL में हॉटसीट पर राजीव खंडेलवाल और कृष्णावतार शर्मा 12.50 लाख रुपये जीतकर गए हैं।
अगर घर बैठे लखपति बनना चाहते हैं तो केबीसी अपने घर बैठे दर्शकों को KBC Play Along खेलकर इनाम जीतने का मौका भी देता है। इस सीज़न में प्रतिदिन 10 विजेता 1 लाख रुपए जीतेंगे।
KBC Play Along के इस सीज़न की एक खास बात है और वो यह है की घर बैठे दर्शक खुद की टीम बनाकर खेल सकते हैं। हम आपको शो शुरू होने से पहले आइए आपको इस विषय में जानकारी देते हैं की कैसे आप घर बैठे सोनी लिव ऐप की मदद से केबीसी प्ले अलॉन्ग गेम खेल सकते हैं।
सवाल- सितंबर 2019 में इंटरनेशनल एक्सट्रोनॉमिकल यूनियन ने एक लघु ग्रह का नाम इनमें से किस भारतीय संगीतज्ञ के नाम पर रखा?
जवाब- पंडित जसराज
सवाल- इनमें से किसने मुख्यमंत्री और राज्यपाल दोनों पदों पर काम नहीं किया है?
जवाब- विजय बहुगुणा
सवाल- अप्रैल 2020 में किस देश के राष्ट्रपति ने भारत के द्वारा किए गए चिकित्सा सहायता की तुलना हनुमान जी द्वारा हिमालय से लाई गई औषधि से की?
जवाब- ब्राज़ील
सवाल- महाभारत में एकलव्य ने किस जानवर का मुंह तीर से भर दिया था जिससे की वह कोई आवाज़ नहीं निकाल सके?
जवाब- कुत्ता
सवाल- हड़प्पा सभ्यता से संबंधित किस ऐतिहासिक स्थल का नाम एक प्रकार के आभूषण के नाम पर पड़ा है?
जवाब- कालीबंगा
सवाल- इस ऑडियो क्लिप में जिस क्रिकेटर की आवाज़ सुनाई दे रही है यह इनमें से किस आईपीएल टीम के कप्तान रहे हैं?
जवाब- लाइफलाइन चुनी और बदला सवाल- इस सवाल का सही जवाब है- दिल्ली डेयरडेविल्स
सवाल- उदयपुर और वेधशाला किस झील में स्थित है?
जवाब- फ़तेह सागर लेक
सवाल- इस गीत के गायक को पहचानें?
जवाब- मुकेश
सवाल- प्रत्येक वर्ष 12 मई को किनकी जयंती यानी जन्मदिवस पर अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है?
जवाब- फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल
पांचवा सवाल- किस देवता को आमतौर पर इस पक्षी के पंख को अपने सिर पर धारण किए हुए दिखाया जाता है?
जवाब- भगवान कृष्ण
चौथा सवाल- टेनिस में इनमें से क्या एक सतह नहीं है जिसका इस्तेमाल ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट खेलने के लिए किया जाता है?
जवाब- लकड़ी
तीसरा सवाल- बुंदेली, ब्रज और अवधी इनमें से किसके प्रकार हैं?
जवाब- भाषा
दूसरा सवाल- कोविड 19 महामारी के कारण भारत में हुए लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य तक पहुंचाने के लिए रेलगाड़ी की कौन सी श्रृंखला शुरू की गई?
श्रमिक स्पेशल
पहला सवाल- फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई किनकी आत्मा से अक्सर मिलते हैं।
जवाब- महात्मा गांधी
13वां सवाल- कौन से स्वतंत्रता सेनानी दो खण्डों में विभाजित पुस्तक ‘द इंडियन स्ट्रगल 1920-1942‘ के लेखक हैं?
जवाब- नेताजी सुभाष चंद्र बोस
12वां सवाल- कौन सी एथलीट बचपन में पोलियो ग्रस्त होने के बावजूद 1960 के ओलंपिक में तीन स्वर्ण पदक जीती थी जो इस खेल के इतिहास में अभी तक का एक असाधारण प्रदर्शन माना जाता है?
जवाब-
11वां सवाल- इनमें से क्या एक संकीर्ण भौगोलिक गलियारा है जिसे ‘चिकन्स नेक’ नाम से भी जाना जाता है?
जवाब- सिलीगुड़ी कॉरिडोर
10वां सवाल- प्राचीन हिन्दू ग्रंथो के अनुसार, इनमें से कौन कृष्ण के एक प्रिय मित्र थे जिन्हें कृष्ण ने वृन्दावन में अपने संदेश वाहक के तौर पर भेजा था?
जवाब- उद्धव
9वां सवाल- मालगुज़ारी किस प्रकार का कर था?
जवाब- Land Revenue
आठवां सवाल- 2015 में स्थापित कौन सी होल्डिंग कंपनी वर्तमान गूगल की मूल कंपनी है?
जवाब- अल्फाबेट इंक
तनिषा अग्रवाल के साथ शुरू हुआ KBC 12 का पांचवा एपिसोड
कुछ जरूरी बातें हैं जो आपको केबीसी 12 प्ले अलॉग खेलने से पहले पता होनी चाहिए जैसे की मोबाइल में प्ले अलॉन्ग खेलने के लिए आपके पास SonyLIV App होना चाहिए। सबसे पहले मोबाइल में Sony Liv App ओपन करें और फिर होमपेज पर दिखाई दे रहे प्ले अलॉन्ग ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
ऐप में रजिस्टर कर प्रोफाइल अपडेट करें, इसके बाद आपको दो विकल्प मिलेंगे आप प्ले अलॉन्ग गोल्ड में या प्ले अलॉग रेगुलर किस में खेलना चाहते हैं। ध्यान दें की गेम खेलने से पहले टर्म्स एंड रेग्युलेशन को ध्यान से पढ़ लें।
Google Maps की मदद से पार्किंग में खड़ी कार को ऐसे खोज़ें, तरीका है काफी आसान
केबीसी 12 के पांचवे एपिसोड में जैसे ही सवाल आपके टीवी सेट पर पूछे जाएंगे वैसे ही आपके मोबाइल की स्क्रीन पर भी आपको सवाल दिखाई देगा और आपको निर्धारित समय के अंदर सही जवाब सिलेक्ट कर सबमिट बटन पर टैप करना होगा, बता दें की हर सही जवाब पर प्वाइंट्स मिलेंगे।