कौन बनेगा करोड़पति के आज के एपिसोड में हॉटसीट पर दो कंटेस्टेंट आए लिपि रावत और फिर शाह फैसल। लिपि रावत आज KBC 12 से 12.50 लाख रुपये जीतकर घर लौटीं। समय समाप्ति की घोषणा के दौरान हॉटसीट पर मौजूद थे शाह फैसल इसका मतलब अब 22 दिसंबर को एपिसोड की शुरुआत 21 दिसंबर के रोलओवर कंटेस्टेंट शाह फैसल के साथ होगी। आइए आपको आज एपिसोड में पूछे गए सवालों और इनके जवाबों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
समय समाप्ति की घोषणा।
सवाल- विंडोज ओएस कंप्यूटर में यदि आप कोई फाइल डिलीट करते हैं तो वह इनमें से कहां जाएगी?
जवाब- Recycle Bin
सवाल- सच्चे निर्णय या न्याय के लिए प्रयोग होने वाले इस कहावत को पूरा करें _ पानी का पानी?
जवाब- दूध का दूध
शाह फैसल ने दिया Fastest Finger Question का सही जवाब।
Fastest Finger Question: सबसे पहले से शुरू करते हुए इन राज्यों को इनके गठन के वर्ष के अनुसार शुरू से बाद के क्रम में लगाएं?
जवाब- उत्तर प्रदेश, केरल, झारखण्ड, तेलंगाना
लिपि रावत नहीं दे पाईं इस सवाल का जवाब, 12.50 लाख जीतकर लौटीं।
25 लाख का सवाल- श्री रामचरितमानस और वाल्मीकि रामायण के अनुसार, वनवास के दौरान किस नदी के किनारे श्री राम ने अपनी पहली रात बिताई थी?
जवाब- तमसा
सवाल- किस पर्वत की शिखर को महाराष्ट्र का एवरेस्ट कहा जाता है?
जवाब- कलसूबाई
सवाल- इनमें से कौन सा युद्ध सबसे आखिरी में लड़ा गया?
जवाब- Battle of Saraighat
सवाल- 2020 में Louise Gluck को किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार दिया गया?
जवाब- साहित्य
सवाल- वर्ष 2020 में इनमें से कौन सा ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट नहीं खेला गया?
जवाब- विंबलडन चैंपियनशिप
सवाल- इंडियन फ्लाइंग फॉक्स और ग्रेटर फॉल्स वैम्पायर किस जानवर की प्रजातियां हैं?
जवाब- Bat
सवाल-इनमें से किस शहर में बॉम्बे हाईकोर्ट की बेंच नहीं है?
जवाब- पुणे</strong>
सवाल-
सवाल- यदि किसी अपराधी को तिहाड़ जेल भेजा जाता है तो वह किस केंद्र शासित प्रदेश में होगा?
जवाब- दिल्ली</strong>
सवाल- एक पूरा वृत्त कितने डिग्री का होता है?
जवाब- 360
सवाल- इनमें से क्या महाराष्ट्र की एक पारंपरिक चित्रकला है?
जवाब-वारली
हॉटसीट पर आईं लिपि रावत
लिपि रावत ने दिया Fastest Finger Question का सही जवाब।
Fastest Finger Question: भारत में होने वाले चुनाव की इन प्रक्रियाओं को सही क्रम में लगाएं?
जवाब- नामांकन, मतदान, मतों की गिनती, परिणाम घोषणा