डिजिटल दौर में अब लोग त्योहारों को मनाने के साथ-साथ उन्हें सोशल मीडिया पर भी जमकर सेलिब्रेट करते हैं। आज के समय में ज्यादातर लोग शॉर्ट वीडियो या रील्स बनाकर इंस्टाग्राम, यूट्यूब या फेसबुक पर शेयर करते हैं ताकि उनका कंटेंट वायरल हो सके। खासकर त्योहारों के मौके पर, हर कोई कुछ नया और अलग दिखाने की कोशिश करता है। हालांकि, कई बार लोगों को यह समझ नहीं आता कि कैसी रील बनाएं जिससे ज्यादा व्यूज और एंगेजमेंट मिल सके। वर्किंग वुमन हों या हाउसवाइफ सब इस मौके पर सोशल मीडिया पर फोटो और Reels शेयर करना चाहते हैं।
इस बार करवाचौथ सिर्फ चांद और चूड़ियों का नहीं, बल्कि रील्स और रील्स के जादू का भी त्योहार बन गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स- इंस्टाग्राम, यूट्यूब शॉर्ट्स और फेसबुक रील्स पर हर जगह सिर्फ एक ही कीवर्ड ट्रेंड में है: #KarwaChauth2025। जहां एक ओर पत्नियां व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर कैमरा, रिंग लाइट और क्रिएटिव एडिटिंग के जरिए प्यार और परंपरा को नए डिजिटल रंगों में सजाया जा रहा है। हर साल की तरह इस साल भी करवाचौथ ने भारतीय सोशल मीडिया को पूरी तरह से अपने रंग में रंग दिया है। रात को चांद देखने से पहले ही लाखों लोग अपनी स्टोरी और रील्स में #SargiMoments, #ChandDekha और #KarwaLove जैसे हैशटैग के साथ अपनी भावनाएं शेयर कर रहे हैं।
सोशल मीडिया एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म ‘SocialTrends India’ के मुताबिक, करवाचौथ से जुड़ी रील्स पर पिछले 72 घंटों में 8.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज दर्ज हुए हैं।
सबसे ज्यादा एंगेजमेंट पाने वाले टॉप थीम्स:
-“पहली करवाचौथ” रील्स
-“पति ने दिया सरप्राइज गिफ्ट” ट्रेंड
-“सास-बहू की करवाचौथ स्टोरी” सीरीज़
-“AI Mehndi Design in 5 Minutes” ट्यूटोरियल्स
-“करवाचौथ पर डायलॉग लव” (जहां कपल्स बॉलीवुड स्टाइल एक्ट करते हैं)
ट्रेंडिंग करवाचौथ रील आइडिया: Trending Karwa chauth Reel Idea
करवाचौथ पहले पहले और बाद वाला लुक: ‘Before & After Karwa Chauth Look’
रील की शुरुआत सुबह के सरगी वाले सीन से होती है, नींद से भरी आंखें, प्लेट में सरगी।
कट टू, रात का ब्राइडल लुक, लाल साड़ी, सिंदूर और मुस्कान।
बैकग्राउंड में अपनी पसंद का गाना लगाएं
टिप: वीडियो में ‘Glow-Up Transition’ इफेक्ट लगाकर यह रील तुरंत वायरल हो सकती है।
पति के रिएक्शन वाली रील: ‘Husband Reaction Reel’
व्रत खोलने के बाद जब पत्नी चांद देखकर मुस्कुराती है। तभी कैमरा पति के चेहरे पर ज़ूम करता है। उनकी मुस्कान, शरारत या प्यारा गिफ्ट, सब कुछ एक मिनी लव स्टोरी बन जाती है।
बैकग्राउंड में पसंद का गाना लगाएं…
टिप: #CoupleGoals और #KarwaLove टैग का इस्तेमाल करें।
करवाचौथ डायलॉग ट्रेंड: ‘Karwa Chauth Dialog Trend’
यह ट्रेंड इस बार बॉलीवुड डायलॉग्स के साथ खूब वायरल है।
पत्नी कहती है: तुम्हारे बिना तो मेरा चांद अधूरा है…”
पति मुस्कुराता है और जवाब देता है – ‘और तुम हो तो चांद भी शरमा जाए…’
फॉरमेट: 15 सेकंड की एक्टिंग रील + लव म्यूजिक
टिप: टेक्स्ट ओवरले और फिल्टर के साथ इसे ‘सिनेमैटिक’ लुक दें।
करवाचौथ आउटफिट ट्रांजिशन: ‘Karwa Chauth Outfit Transition’
इस रील की शुरुआत एक सिंपल लुक से होती है, फिर जादुई ट्रांजिशन के साथ ट्रेडिशनल लाल साड़ी या लहंगे में ट्रांसफॉर्मेशन।
बैकग्राउंड में अपना पसंदीदा गाना लगाएं
टिप: “Hands transition” या “Dupatta flip” ट्रिक इस रील को और आकर्षक बनाती है।
AI और करवाचौथ
2025 में करवाचौथ सिर्फ परंपरा नहीं, टेक्नोलॉजी का भी त्योहार बन गया है। AI टूल्स जैसे Gemini, ChatGPT, Canva और CapCut का इस्तेमाल अब रील्स, पोस्ट्स और डिजिटल ग्रीटिंग कार्ड्स बनाने में किया जा रहा है।