बेंगलुरु शहर पुलिस की इमरजेंसी सेवा ने एक बार फिर अपनी तेजी साबित की है। नम्मा 112 हेल्पलाइन पर शिकायत मिलते ही विवेकनगर पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। कुछ ही मिनटों में एक छात्रा का खोया हुआ आईफोन ढूंढ लिया गया। यह घटना दिखाती है कि सही समय पर सूचना देने से कितनी जल्दी मदद मिल सकती है।

मनीकंट्रोल की एक खबर के अनुसार, पुलिस के बताया यह घटना 7 जनवरी को दोपहर करीब 12:54 बजे घटी, जब सेंट जोसेफ कॉलेज की एक छात्रा को पता चला कि उसका आईफोन खो गया है।

Dynamic Bar फीचर और 5000mAh बैटरी वाले बेहद सस्ते फोन की भारत में एंट्री

उसने तुरंत अपनी सहेली के मोबाइल फोन से नम्मा 112 पर संपर्क कर इसकी सूचना दी। जीपीएस तकनीक की मदद से पुलिस ने फोन की लोकेशन का पता लगाया और नजदीकी गश्ती दल को सूचित किया।

10050mAh बैटरी, 12.1 इंच बड़ी डिस्प्ले वाले Oppo Pad 5 से उठा पर्दा, जानें कीमत व फीचर्स की हर डिटेल

होयसला-14 गश्ती वाहन में ड्यूटी पर तैनात एएसआई वेंकटेश और हेड कांस्टेबल राजशेखर तुरंत मौके पर पहुंचे। तलाशी के बाद पुलिस ने फोन रखने वाले व्यक्ति का पता लगाया, फोन जब्त किया और छात्र को सुरक्षित लौटा दिया।

अधिकारियों ने कहा कि नम्मा 112 आपातकालीन प्रतिक्रिया दल, कमांड सेंटर और जमीनी गश्ती इकाइयों के बीच वास्तविक समय के समन्वय के कारण यह बचाव कार्य संभव हो सका।

इससे पहले भी पुलिस ने कुछ ही मिनट में खोजा था एयरपॉड्स

मनी कंट्रोल की एक खबर के अनुसार, इससे पहले भी बेंगलुरु पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के 20 मिनट के भीतर ही एयरपॉड्स प्रो बरामद कर लिए थे। कथित तौर पर ये एयरपॉड्स शहर में एक महिला के घर से चोरी हो गए थे।

शिकायतकर्ता ने अपने घर में फर्नीचर ठीक करने आए एक व्यक्ति पर इन्हें चुराने का आरोप लगाया था। मडीवाला पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मियों ने एयरपॉड्स का पता लगाकर उन्हें बरामद किया, जिसकी शिकायतकर्ता ने काफी सराहना की।

अधिकारियों के अनुसार, बेंगलुरु शहर पुलिस सुरक्षित शहर परियोजना के तहत, कमांड सेंटर निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे काम करता है। उन्होंने कहा कि नम्मा 112 के जरिए प्राप्त प्रत्येक संकटकालीन कॉल की निगरानी, ​​मूल्यांकन और बिना किसी देरी के कार्रवाई की जाती है।