Jio, Airtel और Vodafone idea (vi) के ढेरों रिचार्ज प्लान है, जो बेहद ही खास हैं। साथ ये ढेरों प्लान अलग-अलग जरूरतों को पूरा करते हैं। लेकिन ऐसे भी बहुत से लोग हैं, जो अपना डाटा पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं, क्योंकि उनके पास किसी वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप की मेंबरशिप (सब्सक्रिप्शन) नहीं होती है।
आज हम आपको रिलायंस जियो, एयरेटल और वोडाफोन आइडिया के उन रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो न सिर्फ ज्यादा डाटा और वैलिडिटी देते हैं, बल्कि ये Disney+ Hotstar की एक साल की मेंबरशिप मुफ्त देते हैं।
jio recharge disney hotstar
रिलायंस जियो का 401 रुपये का रिचार्ज प्लान है, जिसमें Disney+ Hotstar की एक साल की मेंबरशिप मिलती है। हालांकि इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान में डेली 3 जीबी डाटा मिलती है और कुल प्लान में 6 जीबी एक्स्ट्रा डाटा मिलती है। इसके अलावा एक 598 रुपये का रिचार्ज प्लान है, जिसमें 56 दिन की वैलिडिटी और डेली 2 जीबी डाटा मिलता है। साथ ही इसमें Disney+ Hotstar की मेंबरशिप भी है। दोनों ही प्लान में अनलिमिटेड कॉल व कुछ मैसेज मिलते हैं।
Airtel recharge disney hotstar
एयरटेल 599 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 56 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉल मिलती है। इसमें डेली 2 जीबी डाटा और Disney+ Hotstar VIP की एक साल की मेंबरशिप मिलती है। इसके अलावा 448 रुपये के प्लान में भी डेली 3 जीबी डाटा, 28 दिन की वैलिडिटी और एक साल के लिए डिज्नी प्लस हॉट स्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Vi recharge disney hotstar
रिलायंस जियो और एयरटेल की तरह वोडाफोन-आइडिया भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार की एक साल की मेंबरशिप वाला रिचार्ज प्लान दे रहा है। वोडाफोन का 401 रुपये का रिचार्ज प्लान है, जिसमें एक साल की मेंबरशिप के साथ disney+hotstar मिलता है। इस रिचार्ज प्लान में डेली 3 जीबी डाटा और 100 मैसेज मिलते हैं। साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉल भी मिलती है। इसके अलावा एक 601 रुपये का रिचार्ज प्लान है, जिसकी वैलिडिटी 56 दिनों की है। इस प्लान में डेली 3 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉल मिलती है।