अगर आप हर महीने 500 रुपये से कम में प्रीपेड मोबाइल प्लान चाहते हैं लेकिन बेस्ट 5G मोबाइल डिवाइस को लेकर असमंजस में हैं तो टेंशन मत लें। देश में तीन बड़ी टेलिकॉम कंपनियों-जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) के पास 500 रुपये से कम दाम में बेहतरीन प्लान हैं। आज हम आपको बता रहे हैं 28 दिनों की वैलिडिटी वाले 500 से कम दाम में उपलब्ध रिचार्ज के बारे में। इन रिचार्ज पैक में ना केवल वॉइस कॉल, टेक्स्ट बेनिफिट मिलते हैं बल्कि थर्ड-पार्टी स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन, एक्स्क्लूसिव डेटा फायदे और ‘अनलिमिटेड 5G डेटा’ की भी सुविधा मिलती है।
जानें 500 रुपये से कम में आने वाले रिलायंस जियो, एयरटेल और Vi के बेस्ट प्रीपेड प्लान के बारे में…
-445 रुपये वाला रिलायंस जियो प्लान
-449 रुपये वाला एयरटेल प्लान
-469 रुपये वाला Vi प्लान
445 रुपये वाला जियो प्लान
जियो के प्रीपेड प्लान की कीमत 445 रुपये है और इसकी वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्लान में हर दिन इस्तेमाल के लिए 2GB हाई-स्पीड डेटा, कुल 56GB 4G डेटा मिलता है। इसके अलावा, सब्सक्राइबर्स को प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100SMS हर दिन मिलते हैं। यह एक ट्रू 5G प्लान है जिसका मतलब है कि जियो के 5G कवरेज एरिया में 5G फोन्स पर ग्राहक अनलिमिटेड 5जी डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे।
Aadhaar Card Update: एक नवंबर से लागू हुए आधार से जुड़े तीन नए नियम, तुरंत जान लें इनके बारे में
445 रुपये वाले इस जियो प्लान की सबसे अहम खासियत है कि इसमें बिना किसी अतिरिक्त कॉस्ट के 10 OTT का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है। इस लिस्ट में Sony LIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchhaa Lannka, Planet Marathi और Chaupal जैसे प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन शामिल है। इसके अलावा, यूजर्स को FanCode, Hoichoi व यूटिलिटी ऐप्स JioTV व JioAICLoud का भी एक्सेस मिलता है। 25 साल से कम उम्र के ग्राहक 18 महीने के लिए Google AI Pro का फ्री एक्सेस पा सकते हैं।
449 रुपये वाला एयरटेल प्लान
एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान की कीमत 449 रुपये है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। ग्राहकों को इस प्लान में 4GB तक 4G डेटा हर दिन और अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी, रोमिंग कॉल और 100SMS हर दिन मिलते हैं।
डील्स और फ्रीबीज के तहत ग्राहकों को 28 दिनों के लिए Airtel Xstream Play Premium का फुल एक्सेस मिलता है। यानी ग्राहक Sony LIV, Lionsgate Play, Aha, Chaupal और Hoichoi जैसे 20 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं। इसके अलावा, इस प्लान में Apple Music का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलता है। ग्राहकों को 17000 रुपये की कीमत वाला Perplexity Pro AI सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान में मुफ्त मिलता है।
वोडाफोन आइडिया (Vi) का 469 रुपये वाला प्लान
Vi का 469 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्लान में ग्राहकों को 2.5GB डेटा हर दिन मिलता है। रिचार्ज में 100SMS हर दिन व अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर की जाती है। इसके अलावा ग्राहकों को रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच ‘Half day unlimited data’ के तहत अनलिमिटेड हाई-स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान में ‘वीकेंड डेटा रोलओवर’ की भी सुविधा है जिसके तहत यूजर्स सोमवार से शुक्रवार के बीच बचा हुआ डेटा शनिवार और रविवार को इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस प्लान में ग्राहकों को 3 महीने के लिए JioHotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है। ‘Data delights’ फीचर के साथ बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट 2GB तक बैकअप डेटा हर महीने ऑफर किया जाता है। जिन जगहों पर Vi की 5G सर्विस उपलब्ध है, वहां ग्राहक अनलिमिटेड 5G ऑफर का फायदा ले सकते हैं।
जियो के 445 रुपये वाला प्लान एक बेहतर मल्टी-प्लेटफॉर्म एंटरटेनमेंट पैकेज है जिसके तहत 10 OTT सब्सक्रिप्शन और स्टैंडर्ड 2GB डेटा हर दिन मिलता है। वहीं एयरटेल के प्लान की कीमत 449 रुपये है और प्रीमियम डिजिटल यूजर्स के लिए यह एक बढ़िया ऑप्शन है। ज्यादा डेली डेटा और Apple Music व Perplexity Pro AI के ऐनुअल सब्सक्रिप्शन के साथ ग्राहकों को यह प्लान पसंद आ सकता है।
हालांकि, हैवी डेटा यूजर व रात में ज्यादा कॉन्टेन्ट देखने वालों के लिए 469 रुपये वाला Vi प्रीपेड प्लान बढ़िया है। इस प्लान में रात 12 से सुबह 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा व वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा मिलती है।
