Jio, Airtel, Vi, BSNL: अगर आप प्रीपेड यूजर्स हैं और हर बार 28 दिन का रिचार्ज कराते हैं, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे प्लान्स के बारे में, जिनकी वेलिडिटी 84 दिन की है। जबकि बीएसएनएल 90 दिनों की वेलिडिटी देता है। जियो 599 रुपये में 84 दिन की वेलिडिटी और अनलिमिटेड कॉल व डाटा देता है। आइये जानते हैं रिलायंस जियो, एयरटेल, वी और बीएसएनएल के ऐसे ही रिचार्ज प्लान के बारे में।
Airtel रिचार्ज प्लान
एयरटेल 598 रुपये में 84 दिनों के लिए अनिलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देता है। इस रिचार्ज प्लान के अंदर रोजाना 1.5जीबी इंटरनेट डाटा और 100 मैसेज प्रदितिन मिलते हैं। अतिरिक्त सुविधाओं की बात करें तो इस रिचार्ज पर Mobile Edition Free 30 days Trial, Airtel Xstream Premium, Free Hellotunes, Wynk Music की सुविधा मिलती है।
Reliance Jio रिचार्ज प्लान
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो 599 रुपये के रिचार्ज पर 84 दिन की वेलिडिटी दे रही है। इस प्लान में प्रतिदिन 2जीबी इंटरनेट डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। इस पूरे प्लान में 168जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। साथ ही रोजाना 100SMS मिलते हैं। इसमें JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity, JioCloud का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
Vi वोडाफोन-आइडिया रिचार्ज प्लान
वोडाफोन-आइडिया में 599 रुपये का रिचार्ज प्लान है, जिसकी वेलिडिटी 84 दिन की है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। साथ ही इसमें रोज 1.5 जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। साथ ही प्रतिदिन 100 SMS दिए जाते हैं। इसमें Binge All Night Offer+Extra 5GB on App ऑफर्स है। इसकी मदद से रात से 12 बजे से सुबह के 6 बजे तक अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही 5जीबी अतिरिक्त इंटरनेट डाटा मिलता है।
BSNL रिचार्ज प्लान
BSNL 485 रुपये में 90 दिन की वेलिडिटी देता है। इसमें प्रतिदिन 1.5जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है और यह दिल्ली मुंबई की रोमिंग पर भी काम करेगा। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स मिलेगी।