Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea अपने ग्राहकों को प्रीपेड और पोस्टपेड कैटिगिरी में ढेरों प्लान ऑफर करते हैं। जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) के पास अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा वाले कॉम्बो रिचार्ज प्लान ऑफर करते हैं। ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से टेलिकॉम कंपनियां अलग-अलग वैलिडिटी वाले प्लान ऑफर करती हैं। हम आपको बता रहे हैं जियो, एयरटेल और वोडा के उन रिचार्ज प्लान के बारे में जिनमें हर दिन 2 जीबी डेटा मिलता है।

Vodafone Idea (वोडाफोन आइडिया)

वोडफोन आइडिया के पास कई सारे ऐसे प्लान हैं जिनमें 2 जीबी डेटा हर डेली मिलता है। 2 जीबी डेली डेटा वाले Vi के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 319 रुपये है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है। यानी देशभर में किी भी नेटवर्क पर एसटीडी, लोकल और रोमिंग कॉल फ्री है। Vi का यह प्लान 2 जीबी डेली डेटा के साथ आता है। इसके अलावा 100 एसएमएस भी इस प्लान में मिलते है। यह रिचार्ज 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।

अगर आप ज्यादा वैलिडिटी चाहते हैं तो Vi के 539 और 839 रुपये वाले प्लान चुन सकते हैं। इन प्लान की वैलिडिटी क्रमशः 56 दिन और 84 दिन है। अगर आप डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन और 2 जीबी डेली डेटा वाला प्लान चाहते हैं तो 1066 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं। Vi के इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है।

Reliance Jio (रिलायंस जियो)

रिलायंस जियो के पास भी 2 जीबी डेटा डेली ऑफर करने वाले कई रिचार्ज प्लान हैं। सबसे सस्ते प्लान की कीमत 249 रुपये है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलती है। प्लान की वैलिडिटी 23 दिन है। अगर आपको ज्यादा वैलिडिटी वाला प्लान चाहिए तो 299, 533 और 719 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं। इन जियो प्लान की वैलिडिटी 23 दिन, 56 दिन और 84 दिन है।

Airtel (एयरटेल)

जियो और वोडाफोन आइडिया की तरह ही एयरटेल के पास भी 2 जीबी डेली डेटा वाले कई सारे प्लान हैं। इनमें सबसे सस्ते प्लान की कीमत 319 रुपये है। यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉल के साथ आता है और इसीक वैलिडिटी एक महीना है। अगर आप Airtel Xstream ऐप का एक्सेस चाहते हैं तो यही प्लान आपको 359 रये में मिल जाएगा।

लेकिन अगर आप एयरटेल के लॉन्ग-टर्म प्लान को रिचार्ज कराना चाहते हैं तो 549 रुपये या फिर 839 रुपये वाल् प्लान चुन सकते हैं। 549 रुपये वाले एयरटेल प्लान की वैलिडिटी 56 दिन और 839 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है।

Airtel vs Vi vs Jio: किसका प्लान है बेस्ट?

अगर आप ऐसा प्लान चाहते हैं जो 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आए और सबसे सस्ते हो, तो आप 299 रुपये वाला रिलायंस जियो प्लान ले सकते हैं। अगर आप हर महीने रिचार्ज नहीं कराना चाहते हैं तो जियो के प्लान ही सबसे किफायती हैं और आप 533 रुपये व 719 रुपये वाले रिचार्ज पैक ले सकते हैं। इन प्लान की वैलिडिटी क्रमशः 56 दिन और 84 दिन है।

अगर आप OTT प्लैटफॉर्म का एक्सेस चाहते हैं तो आप वोडाफोन का 1066 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं। Vi के 1066 रुपये वाले प्लान में 1 साल के लिए Disney+ Hotstar का एक्सेस मिलता है। जबकि एयरटेल के 359 रुपये वाले प्लान में Airtel Xstream ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है।