Jio Prepaid Recharge Plans 2020: लॉकडाउन के दौरान यदि आपकी भी डेटा खपत बढ़ गई है तो हम आज आपको कुछ ऐसे Jio Plans की जानकारी देंगे जिनके साथ आपको डेटा समेत कई अन्य बेनिफिट्स भी मिलेंगे। रिलायंस जियो के पास वैसे तो कई प्रीपेड प्लान्स हैं लेकिन कम कीमत में डेटा, एसएमएस, कॉलिंग और अन्य बेनिफिट्स वाले कौन-कौन से प्लान्स हैं, आइए जानते हैं।
Reliance Jio 129 Plan
129 रुपये वाले रिलायंस जियो के इस प्लान में यूजर को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। साथ ही जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डेटा दिया जाता है। अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट्स दिए जाते हैं। इसके अलावा 300 एसएमएस की भी सुविधा है।
Jio 149 Plan Details
149 रुपये वाले इस प्लान में प्रतिदिन 1GB डेटा मिलता है, लेकिन इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों की है। ऐसे में यह प्लान कुल 24GB डेटा, किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 300 मिनट्स और जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है। साथ ही यूजर को इस प्लान में हर रोज 100 एसएमएस भी मिलते हैं।
Jio 199 Plan Details
जियो के हर दिन 1.5 जीबी डेटा वाले प्लान में अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट्स, हर दिन 100 एसएमएस और जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है, इसका मतलब यह प्लान कुल 42GB डेटा के साथ आता है।
Jio 249 Plan Details
249 रुपये वाले रिलायंस जियो के इस प्लान में आपको हर दिन 2GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट्स, प्रतिदिन 100 एसएमएस और जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान की वैलिडिटी की बात करें तो यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसका मतलब यह हुआ प्लान में कुल 56GB डेटा मिलेगा।
Jio 349 Plan Details
रिलायंस जियो के 349 प्लान में यूजर को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ हर रोज 3GB डेटा की सुविधा मिलती है। इसका मतलब यह प्लान कुल 84GB डेटा के साथ आता है। इस प्लान के साथ जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है।
349 रुपये वाले प्लान में केवल इतना ही नहीं, अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट्स की सुविधा दी जाती है। साथ ही प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा का भी फायदा मिलता है। ऊपर बताए गए सभी प्लान्स के साथ यूजर को जियो ऐप्स का भी फ्री एक्सेस दिया जाता है।
COVID-19 India Tracker State-wise: आपके शहर में हैं कितने मरीज, ऐसे पाएं जानकारी
वीडियो कॉलिंग के लिए Reliance Jio ला रहा JioMeet, मिलेगी Zoom और Google Meet को टक्कर