Jio Bharat Phone Sale: Reliance Jio एक ऐसा नाम जो पिछले कुछ सालों से टेलिकॉम इंडस्ट्री में टॉप पर बना हुआ है। 4G सर्विस लॉन्च हो या पहला जियो फोन, 5G की भारत में एंट्री हो या सस्ता स्मार्टफोन- हर डिपार्टमेंट और कैटिगिरी में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के मालिकाना हक वाली रिलायंस जियो ने अपना दबदबा स्थापित किया है। देश में सबसे पहले 4G सर्विस लॉन्च करने वाली जियो ने देश की टेलिकॉम इंडस्ट्री में कम दाम वाले डेटा और किफायती फोन कर तहलका मचा दिया। अब कंपनी ने ‘2G मुक्त भारत’ के साथ एक नया प्लेटफॉर्म जियो भारत (Jio Bharat) लॉन्च कर दिया है। जियो भारत फोन की बिक्री आज से देश में शुरू होगी। जानें इसकी कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल…

Jio Bharat कीमत व उपलब्धता

जियो भारत फीचर फोन को कंपनी ने 4G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया है। मात्र 999 रुपये में लॉन्च हुए इस फोन को लेकर इंडस्ट्री एक्सपर्ट का मानना है कि फीचर फोन मार्केट में यह दूसरी कंपनियों को कड़ी टक्कर देगा। जियो ने बताया कि जियो भारत फोन की पहली 1 मिलियन यूनिट को बीटा ट्रायल के तहत उपलब्ध कराया जाएगा। रिलायंस रिटेल के अलावा दूसरे फोन ब्रैंड जैसे कार्बन भी जियो भारत फोन्स को बनाने के लिए ‘जियो भारत प्लेटफॉर्म’ से जुड़ेंगे।

अगर आप जियो भारत फोन खरीदना चाहते हैं तो रिलायंस डिजिटल स्टोर, जियो रिटेल आउटलेट और दूसरे रिटेल आउटलेट पर जा सकते हैं।
नई डिवाइस के साथ कंपनी ने जियो भारत फोन यूजर्स के लिए सस्ते प्रीपेड प्लान का भी ऐलान किया है। इन प्लान में ग्राहकों को वॉइस कॉल, डेटा बेनिफिट और जियो ऐप्स का एक्सेस मिलेगा।

Jio Bharat फीचर्स

जियो भारत एक 4G फीचर फोन है जिसे Karbonn के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च किया गया है। इस फीचर फोन की कीमत 999 रुपये है। जियो भारत की कीमत 999 रुपये है। फोन में 1.77 इंच स्क्रीन दी गई है। एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस हैंडसेट में 1000mAh की बैटरी दी गई है।

जियो भारत फोन में एक डिजिटल रियर कैमरा दिया गया है और यह HD कॉलिंग सपोर्ट करता है। यह फोन कॉल रिकॉर्डिंग फोन, JioMoney के जरिए UPI पेमेंट्स और Jio Cinema जैसी OTT सर्विस आदि फीचर्स के साथ आता है। इसके अलावा यह फोन 23 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। जियो के इस फीचर फोन में 4G VoLTE सपोर्ट, 3.5एमएम ऑडियो जैक, टॉर्च और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स मिलते हैं।

बता दें कि जियो भारत फोन एक लॉक्ड फोन है यानी यूजर्स को इस्तेमाल करने के लिए इसमें जियो सिम कार्ड (Jio Sim Card) डालना होगा। फोन में जियो ऐप्स पहले से प्री-इंस्टॉल आते हैं। हैंडसेट के साथ बॉक्स में चार्जर मिलता है।