Jio Independence Day Offer Announced:जियो ने 15 अगस्त आने के साथ ही एक बार फिर जियो इंडिपेन्डेंस डे ऑफर की वापसी का ऐलान कर दिया है। पिछले साल (2022) में Jio Independence Day Offer के तहत 2,999 रुपये वाले रिचार्ज पैक के साथ कंपनी ने कई ऑफर्स का ऐलान किा था। इस रिचार्ज प्लान में एक साल के Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के अलावा Ajio, Netmeds और Ixigo के 750 रुपये तक कूपन मिलेंगे। हालांकि, इस बार कंपनी ने जियो इंडिपेन्डेंस डे ऑफर में कंपनी ने डिज्नी+ हॉटस्टार मेंबरशिप ऑफर नहीं की है। आपको बताते हैं 15 अगस्त 2023 के मौके पर आए नए जियो ऑफर (Jio Offer) के बारे में विस्तार से…
Jio Independence Day Offer 2023
जियो के पास 2999 रुपये वाला रिचार्ज पैक है जो एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है। Jio Independence Day 2023 offer का ऐलान कंपनी ने आज 10 अगस्त को किया है। जानें इस ऑफर में मिल रहे बेनिफिट के बारे में…
– 249 रुपये के Swiggy ऑर्डर पर 100 रुपये की छूट
– Yatra पर फ्लाइट टिकट बुक करने पर 1500 रुपये तक डिस्काउंट
– Yatra पर डोमेस्टिक होटल बुकिंग पर 15 प्रतिशत (4000 रुपये तक) छूट
– Ajio पर 999 रुपये या ज्यादा के चुनिंदा प्रोडक्ट लेने पर 200 रुपये की छूट
– Netmeds पर 999 रुपये से ज्यादा के ऑर्डर पर 20 प्रतिशत की छूट और अतिरिक्त NMS Supercash
– Reliance Digital पर चुनिंदा ऑडियो प्रोडक्ट और होम अप्लायंसेज पर फ्लैट 10 प्रतिशत की छूट
बता दें कि पिछली बार की तरह कंपनी इस बार इस फर में अतिरिक्त 75 जीबी डेटा भी ऑफर नहीं कर रही है। गौर करने वाली बात है कि 2999 रुपये वाले जियो रिचार्ज पैक की वैलिडिटी 365 दिन है। जियो के इस प्लान में 912.5 जीबी कुल डेटा मिलता है। ग्राहक हर दिन 2.5 जीबी डेटा खर्च कर सकते हैं। इसके अलावा इस रिचार्ज पैक में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस भी मुफ्त मिलते हैं। यूजर्स को इस प्लान में Jio Suite जैसे जियोटीवी, जियोसिनेमा और जियोक्लाउड जैसे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है।
Jio Independence Day Offer 2023 ऑफर का फायदा कैसे लें?
जियो इंडिपेन्डेंस डे ऑफर 2023 बेनिफिट लेना बहुत आसान है। जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका…
– सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर MyJio ऐप ओपन करें
– इसके बाद नीचे की तरफ दिख रहे Recharge टैब पर क्लिक करें। और फिर 2,999 रुपये वाला प्लान ढूंढे
– फिर UPI, नेट बैंकिंग, कार्ड या डिजिटल वॉलिट का इस्तेमाल कर पेमेंट पूरी करें
– इसके बाद आपके नंबर पर जिो का यह ऐनुअल प्लान एक्टिव हो जाएगा
ध्यान रहे कि सभी ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए आपको 2999 रुपये वाले प्लान के टैब में नीचे दिख रहे View Details में दिए गए लिंक पर बिजिट करना होगा। प्लान को MyJio ऐप और ऑफिशियल वेबसाइट से रिचार्ज किया जा सकता है।