ज्यादातर कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम खत्म करना शुरू कर दिया है। जिस वजह से मोबाइल कंपनियों ने अपने वर्क फ्रॉम होम पैक बंद कर दिए हैं। ऐसे में बहुत से मोबाइल यूजर्स को डेली पैक के अलावा एडिशनल डेटा पैक की जरूरत महसूस होती है। क्योंकि ये मोबाइल यूजर्स दिन के कई घंटे यूट्यूब, सोशल मीडिया और इंस्टा रील्स पर गुजारते हैं। इन्हीं यूजर्स के लिए हम Airtel, VI, Jio और BSNL के 100 रुपये से कम के डेटा प्लान के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। जिसमें यूजर्स को 2GB से लेकिर 9GB तक डेटा मिलेगा। इसमें से कई प्लान में डेटा यूज करने के लिए समय सीमा है तो कई प्लान में डेटा यूज करने के लिए कोई समय सीमा नहीं दी गई है। आइए जानते हैं Airtel, VI, Jio और BSNL के 100 रुपये से कम के डेटा प्लान के बारे में….
BSNL डेटा प्लान – भारत संचार निगम लिमिटेड हमेशा से ही यूजर्स के लिए काफी सस्ते डेटा प्लान लॉन्च करती रही है। फिलहाल BSNL के डेटा प्लान 13 रुपये से शुरू होकर 56 रुपये तक मिलते हैं। जिसमें BSNL की ओर से 2GB से लेकिर 10GB तक डेटा मिलता है। बीएसएनएल के 13 रुपये के डेटा पैक में यूजर्स को 2GB डेटा 24 घंटे के लिए यूज करने के लिए मिलता है। इसके साथ ही 48 रुपये के डेटा पैक में यूजर्स को 5GB डेटा 30 दिन तक यूज करे के लिए मिलता है और 56 रुपये के डेटा पैक में 10GB डेटा 10 दिन के लिए यूज करने के लिए मिलता है।
Airtel का डेटा प्लान – भारतीय एयरटेल ने 19 रुपये से शुरू करके 301 रुपये तके के बीच में 6 डेटा प्लान पेश किए हैं। जिसमें सबसे सस्ते 19 रुपये के डेटा प्लान में 1GB डेटा 24 घंटे के लिए यूज करने के लिए मिलता है। वहीं 58 रुपये में 3GB डेटा अनलिमिटेड टाइम के लिए, 98 रुपये में 5GB डेटा अनलिमिटेड टाइम के लिए और 108 रुपये में 6GB डेटा अनलिमिटेड टाइम के लिए मिलता है। इसके अलावा एयरटेल की ओर से 98 रुपये के डेटा पैक के साथ wynk Music Premium और 108 रुपये के प्लान में अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Jio का डेटा प्लान – जियो ने कोरोना महामारी के समय वर्क फ्रॉम होम प्लान पेश किया था। जिसका फायदा बहुत से लोगों ने उठाया। लेकिन कोरोना महामारी के कम होते ही ऑफिस दोबारा ओपन होने शुरू हो गए। ऐसे में जियो ने अपने वर्क फ्रॉम होम प्लान महंगे कर दिए हैं। इसके अलावा जियो के तीन डेटा प्लान कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद हैं। जो कि 25, 61 और 121 रुपये के हैं। अगर आप भी जियो यूजर्स हैं तो 25 रुपये के प्लान में 2GB डेटा असीमित समय के लिए और 61 रुपये में 6GB डेटा असीमित समय के लिए यूज कर सकते हैं।
BSNL | Airtel | Jio | VI | |
13 रुपये का प्लान | 2GB डेटा/24 घंटे के लिए | – | – | – |
19 रुपये का प्लान | – | 1GB डेटा /24 घंटे के लिए | – | 1GB डेटा /24 घंटे के लिए |
25 रुपये का प्लान | – | – | 2GB डेटा अनलिमिटेड टाइम | |
48 रुपये का प्लान | 5GB डेटा/ 30 दिन के लिए | – | – | 2GB डेटा/ 21 तक वैलिड |
56 रुपये का प्लान | 10GB डेटा/ 10 दिन के लिए | – | – | – |
58 रुपये का प्लान | – | 3GB डेटा अनलिमिटेड टाइम | – | – |
61 रुपये का प्लान | – | – | 6GB डेटा असीमित समय के लिए | – |
98 रुपये का प्लान | – | 5GB डेटा अनलिमिटेड टाइम | – | 9GB डेटा 21 दिनों के लिए |
यह भी पढ़ें: iQoo 9 SE 5G स्मार्टफोन की पहली सेल आज से शुरू, जानिए ऑफर, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
VI का डेटा प्लान – वोडाफोन-आइडिया के भी दूसरी कंपनियों को टक्कर देने के लिए तीन डेटा प्लान मौजूद हैं। इनकी कीमत 19, 48 और 98 रुपये हैं। इन प्लान्स में 19 रुपये के पैक पर यूजर्स को 1GB डेटा 24 घंटे के लिए, 48 रुपये में 2GB डेटा 21 दिन के लिए और 98 रुपये में 9GB डेटा 21 दिनों के लिए मिलता है।