अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump का ट्विटर अकाउंट पिछले साल कंपनी ने स्थायी तौर पर बंद कर दिया था। लेकिन अब माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को टेस्ला के सीईओ Elon Musk ने खरीद लिया है। हाल ही में ट्विटर मस्क ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह डोनल्ड ट्रंप के अकाउंट से बैन खत्म करेंगे। अब ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी ने भी मस्क से सहमति जताई है। बता दें कि ट्रंप पर बैन के समय डॉर्सी ही ट्विटर के सीईओ थे।
एक ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए Jack Dorsey ने कहा कि ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को बैन करना एक ‘बिजनस डिसीजन’ था और ‘ऐसा नहीं होना चाहिए’। डॉर्सी ने यह भी सुझाव दिया कि ट्विटर को हमेशा अपने फैसलों के बारे में दोबारा विचार करना चाहिए और जरूरत के मुताबिक हल निकालना चाहिए। डॉर्सी के मुताबिक, परमानैंट बैन कंपनी के लिए ‘असफल’ हैं और किसी काम के नहीं है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि परमानैंट बैन तभी होना चाहिए जबकि कोई यूजर ‘CSE, गैरकानूनी बिहेवियर, स्पैम और नेटवर्क मैनिपुलेशन में शामिल हो।’
ट्रंप के ट्विटर बैन को खत्म करने के लिए मस्क और डॉर्सी की सहमति के बाद, अब सवाल है कि क्या ट्रंप भी ट्विटर पर वापसी के लिए तैयार होंगे? इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि अगर उनका अकाउंट रीस्टोर होता है तो भी वह ट्विटर पर नहीं लौंटेगे।
याद दिला दें कि ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म से बैन के बाद ट्रंप ने ट्विटर जैसा ही एक प्लैटफॉर्म Truth Social लॉन्च किया था। ट्रंप ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह ट्विटर पर नहीं जा रहे और TRUTH पर ही रहेंगे।
बता दें कि ट्रंप का मानना है कि मस्क ट्विटर के लिए एक सही व्यक्ति हैं और उन्हें प्लैटफॉर्म पर सुधार करने चाहिए। पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति पर सोशल मीडिया के जरिए पिछले साल 6 जनवरी को कैपिटल हिल में हुए दंगों के लिए उकसाने के आरोप लगे थे। इसी के बाद उन्हें ट्विटर समेत, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल प्लैटफॉर्म से बैन कर दिया गया था।
