jiophone vs Itel Magic 2 : आईटेल ने भारत में अपना नया और 4जी फीचर लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Itel Magic 2 है। इस फोन का मुकाबला जियो फोन (Jiophone) से होगा क्योंकि यह दोनों ही फोन 4जी को सपोर्ट करते हैं और दोनों में ही कीपैड का फीचर है।
Itel Magic 2 के बारे में सबसे पहले बात करतें हैं। आईटेल के इस फोन की लॉन्चिंग की जानकारी कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दी है। कंपनी ने Itel Magic 2 का पोस्टर जारी किया। यह फोन 4G VoLTE को सपोर्ट करता है। इस फीचर फोन की कीमत 2349 रुपये है। (इसे भी पढ़ेंः 7000mAh बैटरी और 64MP कैमरे वाला Samsung F61 मिल रहा है सस्ता)
Itel Magic 2 specifications
यह फीचर फोन 2.4 क्यूवीजीए डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 3डी कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 128 एमबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, जबकि 64 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस फोन में किंग वॉयस फीचर दिया है। इसमें यूजर्स 2 हजार से अधिक कॉन्टैक्ट को सेव कर सकते हैं। साथ ही इसमें 1900 एमएएच की बैटरी मिलती है, जो 24 दिन की स्टैंडबाय बैकअप के साथ आती है। इसमें 1.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। (इसे भी पढेंः 6000mAh बैटरी के साथ आते हैं ये 6 फोन)
jiophone price 1499
रिलायंस जियोफोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले है। इसमें व्हाट्सएप, यूट्यूब और 4G कनेक्टिविटी दी है। यह फोन 512 एमबी रैम के साथ आता है। साथ ही इसमें दो कैमरे दिए गए हैं, जिनमें से एक कैमरा बैक पैनल पर है, जो 2 मेगापिक्सल का है और दूसरा 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस कीमत के साथ एक साल तक अनलिमिटेड कॉल व सीमित डाटा मिलता है।
feature phone with wifi hotspot
Itel Magic 2 में हॉटस्पॉट की सुविधा दी गई है, जिसकी मदद से आप दूसरे यूजर्स को भी इंटरनेट की सुविधा दे सकते हैं। यह 4जी फीचर फोन है, जबकि 2जी और 3जी को सपोर्ट करता है। इसमें वाईफाई कनेक्टिविटी और हॉटस्पॉट टेथरिंग का फीचर है।