IRCTC Special Train Ticket Booking Online, Full List, Route: देशभर में कोरोना वायरस या कह लीजिए की कोविड 19 संकट अब भी जारी है और इस बीच 12 सितंबर यानी शनिवार से भारतीय रेलवे ने नागरिकों की सुविधा के लिए 80 नई विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की रेलवे के अनुसार, 12 तारीख से चलने वाले ये ट्रेन पहले से चल रही 30 स्पेशल राजधानी और 200 स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनों से अलग होंगी।
12 सितंबर से पटरी पर दौड़ने वाली इन 80 विशेष ट्रेनों या 40 जोड़ी ट्रेनों के लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। मार्च में कोरोना वायरस के बाद रेल सेवा भी प्रभावित हुई थी लेकिन धीरे-धीरे पहले भारतीय रेलवे ने प्रवासी श्रमिकों के लिए श्रमिक ट्रेनों को और फिर विशेष ट्रेनों की शुरू किया।
इन 80 ट्रेनों के परिचालन के बाद देशभर में कुल 310 ट्रेनें पटरी पर दौड़ने लगेंगी। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी के यादव ने कुछ समय पहले कहा था की भारतीय रेलवे पटरी पर दौड़ रही सभी ट्रेनों की निगरानी कर इस बात का पता लगाएगा कि किन ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची लंबी है। 12 सितंबर से पटरी पर विशेष ट्रेनें दौड़ने लगे इससे पहले रूट, बुकिंग डिटेल्स और यात्रा के लिए कौन-कौन से नियमों का रखना है ध्यान जानें।


40 जोड़ी विशेष ट्रेनें कल यानी 12 सितंबर से चलने वाली हैं और इनमें से दिल्ली से कौन-कौन सी ट्रेन दौड़ेंगी आइए बताते हैं। ट्रेन नंबर की संख्या कुछ इस प्रकार है- 02482, 02572, 02368, 02416, 02466, 02276, 02436, 02430, 02562, 02628, 02616, 02004।
12 सितंबर से चलने वाले विशेष ट्रेनों के लिए जैसा की हमने आपको बताया की स्टेशन 90 मिनट पहले पहुंचना होगा। स्क्रीनिंग के बाद यदि कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई देते हैं तो ही यात्रा के लिए स्टेशन में जाने दिया जाएगा।
12 सितंबर से चलने वाले विशेष ट्रेन में करवाई है बुकिंग तो आपके लिए ये जान लेना जरूरी है। स्टॉपेज़ की बात करें तो 12 सितंबर से चलने वाली इन विशेष ट्रेनों के ठहराव राज्य सरकार के सुझावानुसार सीमित हो सकते हैं।
यदि आप टिकट बुकिंग का सोच रहे हैं लेकिन नहीं पता कैसे कराएं टिकट बुक तो बता दें की आपको सबसे पहले तो बुकिंग करने के लिए http://www.irctc.co.in पर जाकर अकाउंट बनाना होगा या फिर यदि आपका अकाउंट बना हुआ तो लॉग-इन करें।
साइन-इन के बाद आप 12 सितंबर से चलने वाली इन विशेष ट्रेनों की उपलब्धता को चेक कर सकते हैं। उपलब्धता चेक करने के लिए आपको कहां से कहां तक सफर करना है जगह का नाम डालकर सर्च करना होगा। तारीख चुनें और फिर सबमिट बटन दबाएं। उपलब्धता चेक करने के बाद ई-भुगतान के जरिए रेल टिकट बुकिंग करवा सकते हैं।
12 सितंबर से 40 जोड़ी या कह लीजिए 80 विशेष ट्रेनों तो शुरू होंगी लेकिन आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की कई राष्ट्रीय सतर की परीक्षाएं हो रही हैं तो ऐसे में भारतीय रेलवे मांग को देखते हुए और भी विशेष ट्रेनों का परिचालन करने की योजना बना रही है।
कोरोना वायरस या कह लीजिए कोविड 19 के इस संकट के बीच रेल में सफर करने का प्लान कर रहे हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की 12 सितंबर से भारतीय रेलवे हमसफर, शताब्दी और एसी सुपरफास्ट सहित कई अन्य ट्रेनों का परिचालन करेगी।
यदि आप इस बात से परेशान हैं की आपको ये नहीं पता चला पा रहा है की 80 विशेष ट्रेनें या 40 जोड़ी ट्रेनें कह लीजिए कहां से कहां तक के चलाई जा रही हैं तो कोई बात नहीं आप भारतीय रेलवे द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में चेक कर सकते हैं।
यदि आप भी ट्रेन में सफर करने जा रहे हैं तो आपको ट्रेन में यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को पालन करना होगा। इसक अलावा यात्रा के दौरान मास्क पहना जरूरी होगा।
अगर वेटिंग लिस्ट ज्यादा होगी तो रेलवे वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यात्रियों के लिए क्लोन ट्रेन चलाने की भी योजना बना रही है। क्लोन ट्रेनें चलने से वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को भी सीट मिल सकेगी।
यदि आप इस कोरोना संकट के बीच रेल यात्रा करने जा रहे हैं तो आपका ये जान लेना जरूरी है की यात्रा से पूर्व आपको अपने फोन में आरोग्य सेतु (Aarogya Setu App) को फोन में इंस्टॉल करना होगा।
आप भी 12 सितंबर से शुरू होने वाली विशेष ट्रेन में सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ नियम हैं जिनका पालन हर यात्री को करना जरूरी है। यात्रा से तकरीबन 90 मिनट पहले पहुंचे स्टेशन, ऐसा इसीलिए ताकी थर्मल स्क्रीनिंग की प्रक्रिया आसानी से हो सके।
12 सितंबर से शुरू होने वाले 80 ट्रेनों के परिचालन से पहले यात्रियों के लिए कुछ नियम हैं जो आपका जान लेना जरूरी है। इन नियमों के तहत एंट्री केवल कंफर्म टिकट के जरिए ही होगी।
80 नई स्पेशल ट्रेनों के लिए बुकिंग ऑफलाइन भी शुरू की गई है यानी रिजर्वेशन काउंटर पर इन ट्रेनों में सफर के लिए टिकट बुक करा सकते हैं। लेकिन ऑफलाइन जाकर टिकट बुकिंग में कोरोना का खतरा भी है तो ऐसे में घर बैठे ही ऑनलाइन टिकट भी करा सकते हैं।
12 सितंबर से पटरी पर दौड़ने वाली 80 नई स्पेशल ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। घर बैठे रेल टिकट बुकिंग कराने के आपके पास दो तरीके हैं, पहला या तो आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in पर जाकर या फिर IRCTC के ऑफिशियल मोबाइल ऐप के जरिए भी टिकट बुकिंग करा सकते हैं।