रेलवे ने आज शुक्रवार यानी 28 फरवरी 2020 को कई रेलगाड़ियां रद्द कर दी हैं। यदि आप भी आज से ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो घर से निकलने से पहले चेक कर ले कहीं आपकी ट्रेन भी तो रद्द नहीं है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि आज 472 ट्रेनें कैंसिल की गई हैं और इसमें 348 रेलगाड़ियां पूरी तरह रद्द हैं, जबकि 124 ट्रेन आंशिक रूप से कैंसल हैं। आपकी सुविधा के लिए हम कुछ प्रमुख ट्रेनों की लिस्ट को साझा कर रहे हैं। लिस्ट में आपको रद्द हुई ट्रेन का नंबर, नाम और रेलगाड़ी का रूट जैसी जानकारियां मिल जाएगी।
पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला Redmi K20 मिल रहा 3949 रुपये में! Flipkart पर ऐसे पाएं छूट
Amazon Fab Phone Fest: Realme XT, Redmi Note 8 समेत इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही बंपर छूट