रेलवे ने आज रविवार यानी 08 मार्च 2020 को कई रेलगाड़ियां रद्द कर दी हैं। यदि आप भी आज से ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो घर से निकलने से पहले चेक कर ले कहीं आपकी ट्रेन भी तो रद्द नहीं है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि आज 346 ट्रेनें कैंसिल की गई हैं और इसमें 238 रेलगाड़ियां पूरी तरह रद्द हैं, जबकि 108 ट्रेन आंशिक रूप से कैंसल हैं। आपकी सुविधा के लिए हम कुछ प्रमुख ट्रेनों की लिस्ट को साझा कर रहे हैं। लिस्ट में आपको रद्द हुई ट्रेन का नंबर, नाम और रेलगाड़ी का रूट जैसी जानकारियां मिल जाएगी।
Tata Sky ने दिया तगड़ा झटका, महंगे हुए SD और HD सेट-टॉप बॉक्स