भारतीय रेलवे को मौसम, मरम्मत कार्यों और तकनीकी वजहों से हर रोज सैकड़ों ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है। इतने बड़े ट्रेन नेटवर्क को ऑपरेट करना कोई आसान काम नहीं है। वहीं, भारत में अधिकतर यात्री सीटों की कमी के मद्देनजर काफी पहले से ट्रेनों में रिजर्वेशन करवाकर रखते हैं। ऐसे में बेहतर यही रहता है कि सफर से पहले एक बार चेक कर लिया जाए कि कहीं आपकी ट्रेन किसी वजह से कैंसिल तो नहीं कर दी गई। 2 अक्टूबर 2019 की बात करें तो आज भी 300 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। वहीं, 27 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। रद्द हुई ट्रेनों में से कुछ अहम की सूची हम नीचे दे रहे हैं। इसके अलावा, अगर आपको पूरी सूची देखनी है तो रेलवे इंक्वायरी की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर जाकर भी चेक कर सकते हैं।