भारतीय रेलवे ने शनिवार (18 जनवरी) को अलग-अलग रूटों पर संचालित 310 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया। इनमें स्पेशल ट्रेनें, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। इन 310 ट्रेनों में सबसे ज्यादा पैसेंजर ट्रेनें हैं। जिन यात्रियों की ट्रेन कैंसिल हुई है वह रेलवे से अपनी टिकट का पैसा रिफंड करवा सकते हैं।
दरअसल अलग-अलग जोन में चल रहे मरम्मत के काम की वजह से इन ट्रेनों को रद्द किया गया है। रेलेवे की वेबसाइट नेशनल ट्रेन इंक्वारी सिस्टम पर कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जारी की गई है। अगर आप भी आज रेल सफर करने जा रहे हैं तो पहली इस लिस्ट में इसकी जांच कर लें कि कहीं आपकी ट्रेन कैंसिल तो नहीं हुई।












