रेलवे ने आज (12 नवंबर, 2019) 400 से ज्यादा ट्रेनें कैंसल कर रखी हैं। इनमें 308 पूरी तरह से रद्द हैं, जबकि 165 आंशिक तौर पर कैंसल हैं। पूरी तरह रद्द रेलगाड़ियों में 05105 गोरखपुर-बस्ती, 06571 बांसवाड़ी-होसुर, 06577 व्हाइटफील्ड-बांसवाड़ी, 07428 काकिनाडा टाउन-सिकंदराबाद, 14042 देहरादून-दिल्ली और 14119 काठगोदाम-देहरादून आदि हैं। वहीं, आंशिक तौर पर कैंसल ट्रेनों में 11029 कोयना एक्सप्रेस, 12017 नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी, 12053 हरिद्वार जंक्शन-अमृतसर जंक्शन, 22608 ईआरएस बैंड एक्सप्रेस, 38315 शालीमार-मेछेदा आदि हैं। यहां सभी रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट नहीं दी गई है।