भारतीय रेल ने आज विभिन्न कारणों से 300 से अधिक ट्रेनें कैंसिल कर रखी हैं। इनमें 272 पूरी तरह से रद्द ट्रेनें हैं, जबकि 135 रेलगाड़ियां आंशिक तौर पर रद्द की गई हैं। पूरी तरह से रद्द की गई ट्रेनों में 05105 गोरखपुर-बस्ती, 06001 चेन्नई एगमोर-तिरुनवेल्ली, 06573 बांसवाड़ी से होसुर, 12125 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-पुणे जं, 12126 पुणे-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जं आदि शामिल हैं। वहीं, आंशिक तौर पर रद्द रेलगाड़ियों में 11029 कोयना एक्सप्रेस, 12053 हरिद्वार-अमृतसर जं, 12172 हरिद्वार-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 13008 यूए तूफान एक्सप्रेस, 13010 दून एक्सप्रेस और 13288 साउथ बिहार एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें शामिल हैं। यहां सभी रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट नहीं दी गई है।