IRCTC Indian Railways cancelled todays train list Check here:  ट्रेन के जरिए कहीं जाने का प्लान किया है तो सफर से पहले ट्रेन से जुड़ी डिटेल्स जरूर चेक कर लेनी चाहिए। मसलन, ट्रेन की टाइमिंग, गाड़ी कितनी लेट चल रही है या फिर कहीं ट्रेन कैंसिल तो नहीं कर दी गई। इंडियन रेलवे हजारों ट्रेनों का संचालन करती है। हालांकि, मौसम या तकनीकी वजहों से हर रोज काफी ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ता है। 17 सितंबर की ही बात करें तो आज चलने वाली 274 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा 80 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। यहां हम नीचे आज रद्द रहने वाली सभी ट्रेनों की लिस्ट  दे रहे हैं। आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी ट्रेन का स्टेट्स चेक कर सकते हैं।

IRCTC cancelled trains list today: Check Indian Railways cancelled trains list here