आज 14 नवंबर को रेलवे की 260 ट्रेनें कैंसल हैं, जबकि 123 आंशिक रूप से रद्द हैं। पूरी तरह रद्द ट्रेनों में 05105 गोरखपुर-बस्ती, 08760 रायपुर-रायगढ़, 06577 व्हाइफील्ड-बांसवाड़ी, 14265 वाराणसी जंक्शन-देहरादून और 15724 सीतामढ़-सिलीगुड़ी हैं। आंशिक तौर पर रद्द 123 रेलगाड़ियों में 11029 कोयना एक्सप्रेस, 12017 नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी, 12189 जबलपुर-निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस, 14711 हरिद्वार-श्रीगंगानगर और 13009 हावड़ा जंक्शन-देहरादून शामिल हैं।

हमने ऊपर आपको कुछ रद्द और आंशिक तौर पर रद्द ट्रेनों के बारे में बताया, जबकि नीचे हम कुछ ऐसी ही और ट्रेनों के बारे में बता रहे हैं। अगर आपकी ट्रेन इनमें भी नहीं मिलती है, तब आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या फिर मोबाइल ऐप चेक कर लें।