भारतीय रेल ने आज (23 अक्टूबर, 2019) 256 ट्रेनें कैंसल कर रखी हैं, जबकि 110 रेलगाड़ियां आंशिक तौर पर रद्द हैं। पूरी तरह से रद्द ट्रेनों में 06571 बांसवाड़ी-होसुर, 12125 प्रगति एक्सप्रेस, 11423 सोलापुर हुबली एक्सप्रेस, 06577 व्हाइटफील्ड-बांसवाड़ी डेमू स्पेशल, 15202 रक्सौल-पाटलीपुत्र, 19203 गांधीनगर कैप-भावनगर टर्मिनस आदि शामिल हैं। उधर, आंशिक तौर पर रद्द गाड़ियों में 11029 कोयना एक्सप्रेस, 11123 ग्वालियर बरौनी जंक्शन, 12631 चेन्नई एगमोर-तिरुनवेल्ली एक्सप्रेस, 13124 सीतामढ़ी-सियालदाह, 17317 हुबली ज-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस और 15284 जयनगर मनिहारी जानकी एक्सप्रेस हैं।