भारतीय रेलवे ने विभिन्न कारणों के चलते आज (27 सितंबर, 2019) को कुल 252 ट्रेनें कैंसल कर रखी हैं, जबकि 93 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी। पूरी तरह कैंसल ट्रेनों में 02409 संबलपुर-रायगढ़, 02410 रायगढ़-संबलपुर, 06571 बानसवाड़ी-होसुर, 06572 होसुर-बानसवाड़ी, 12179 लखनऊ-आगरा फोर्ट, 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ, 12419 लखनऊ-नई दिल्ली और 12420 नई दिल्ली-लखनऊ शामिल हैं।
उधर, आंशिक तौर से रद्द गाड़ियों में 01659 हबीबगंज-गया जंक्शन, 01664 हबीबगंज-धारवार, 12186 रीवा-हबीबगंज, 12409 गोंडवाना एक्सप्रेस रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन, 12893 भुवनेश्वर-बालनगीर, 14236 वाराणसी एक्सप्रेस बरेली-वाराणसी, 17215 विजयवाड़ा जंक्शन-धर्मावराम जंक्शन 18005 हावड़ा जंक्शन-जगलदलपुर आदि गाड़ियां शामिल हैं। यहां रद्द होने वाली सभी ट्रेनों की लिस्ट नहीं दी गई है।