भारतीय रेल ने (26 सितंबर, 2019) को कुल 247 ट्रेनें कैंसल कर रखी हैं, जबकि 87 रेलगाड़ियां आंशिक रूप से रद्द हैं। कैंसल ट्रेनों की सूची में ट्रेन संख्या 02409 संभलपुर से रायगढ़ को चलने वाली, 02410 रायगढ़ से संभलपुर को जाने वाली, गाड़ी नंबर 05105 गोखपुर से बस्ती और 05106 बस्ती से गोरखपुर तक चलने वाली, गाड़ी नंबर 08014 मिदनापुर से खड़गपुर चलने वाली ट्रेन शामिल हैं।
वहीं, आंशिक तौर पर रद्द की गई ट्रेनों में गाड़ी संख्या 38401 हावड़ा जंक्शन-पंसकुरा और 28404 पंसकुरा-हावड़ा जं., गाड़ी नंबर 51153 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-भुसवल जं और ट्रेन संख्या 51154 भुसवल जं-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के बीच चलने वाली, गाड़ी संख्या 64553 मुरादाबाद-आनंद विहार टर्मिनल (मेमू) आदि शामिल हैं।